इक़बाल खत्री
खरगोन पुलिस द्वारा भीकनगांव-बिंजलवाड़ा माइक्रो लिफ्ट इरीगेशन प्रोजेक्ट से चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश।
पुलिस टीम ने 04 आरोपियो को किया गिरफ्तार,
आरोपियों के कब्जे से कॉपर क्वाईल वजन करीब 02 क्विंटल कीमत लगभग 2,90,000/- हजार रुपये, करीबन 350 मीटर विद्दुत केवल कीमत लगभग 2,10,000/- हजार रुपये, 01 क्विंटल एल्युमिनियम तार कीमत लगभग 20000/- रुपये की जप्त।
जप्तशुदा तार की कुल किमत लगभग 1,50,000/- के जप्त किये गये।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 02 वाहन एक महेन्द्रा XUV-500 वाहन कीमत 10,00000/- रुपये व एक महिन्द्रा पिकअप वाहन कीमत 12,00000/- रुपये को भी जप्त किया।
आरोपीगणो से 06 मोबाईल कुल कीमत 1,40,000/- हजार रुपये ।
खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण)अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये थे । प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन मे व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) भापुसे नरेंद्र रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्रीमति शकुंतला रुहल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना सनावद पर कॉपर तार चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।
दिनांक 26.04.2025 को फरियादी भीकनगांव-बिंजलवाड़ा माइक्रो लिफ्ट इरीगेशन प्रोजेक्ट के एच.आर. मेनेजर वैंकटेश्वर राव ने थाना सनावद पर सूचना दी कि, दिनांक 25.04.2025 की रात्रि मे उक्त प्रोजेक्ट के अंतर्गत पम्प हाउस-2 मे निर्माण कार्य चल रहा है तथा उक्त पम्प हाउस-2 की बाउंडरी वाल के ऊंपर लगे तार फेंसिंग को काटकर अज्ञात बदमाशो द्वारा पम्प हाउस की बाउंडरी वाल के अंदर रखा एक ट्रांसफार्मर को ट्रांसफार्मर के अंदर लगे हुए कापर की कोइल करीब 350 कि.ग्रा. एवं पम्प हाउस पर कनेक्टिविटी हेतु बिछाये गये करीब 2000 मीटर विद्युत केबल नही थे, जिन्हे रात्रि मे कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर अपराध क्रमांक 149/2025 धारा 331(4) 305(A), 324(5) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
क्षेत्र मे हो रही चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीणा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) भापुसे नरेंद्र रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्रीमति शकुंतला रुहल व एसडीओपी मण्डलेश्वर मनोहर गवली के मार्गदर्शन मे व थाना प्रभारी सनावद निरीक्षक रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया व मामले के खुलासे हेतु लगाया गया । प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस टीम ने इस प्रकार की चोरी करने वाले गिरोह व वर्तमान मे सक्रिय गिरोह/क्षेत्र मे सक्रिय संदिग्धों की जानकारी प्राप्त की गई व संदिग्धों को चिन्हित कर मुखबिरों को लगाया गया ।
परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, संदिग्ध हुलिये की दो गाडीया काटकूट रोड पर रामकुल्ला फाटे के जंगल में खडी है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान की ओर रवाना किया गया, जहाँ एक सफेद रंग की पिकअप तथा एक सफेद रंग की XUV-500 वाहन खड़ी दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर गाडी में बैठे व्यक्तियो को पकडकर उनका नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम क्रमशः 1. प्रदीप पिता सत्यनारायण यादव उम्र 25 साल निवासी कैलाश कालोनी पीथमपुर सैन्कटर नं. 01 जिला धार 2. देवेन्द्र पिता महेश सिलोदिया उम्र 25 साल निवासी हवा बंगला छोटा श्रीराम नगर मकान नं. 29/30 इन्दौर थाना द्वारारिकापुरी इन्दौर, 3. सुरेश पिता चंदू कुण्डेस उम्र 36 साल निवासी मकान नं. 68 पुष्पपुन्ज कालोनी इटावा देवास वार्ड क्र. 07 थाना सिविल लाईन जिला देवास का होना बताया, जिनसे वाहन की तलाशी लेने का बोलने पर उनके द्वारा आनाकानी की गई किन्तु पुलिस टीम द्वारा हिकमतअमली से पूछताछ कर वाहन की तलाश लेते महेन्द्र पिकअप वाहन मे 04 सफेद प्लास्टिक की थैलियो में भरकर रखे तामे की क्वाईल तथा 07 बंडल मे विद्युत केवल लंबाई करीब 350 मीटर एवं वाहन XUV-500 मे पीछे डिक्की में एल्युमिनियम के विद्युत तार करीब 100 किलो. मिले जिसके संबंध में आरोपीयो से मनोविज्ञानिक ढग से पूछताछ करते पकडे गये व्यक्तियो द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुये नलवा नहर के पास पम्प हाउस से ट्रासफार्मर खोलकर उसमे से तांबे की प्लेट एवं क्वाईल तथा जमीन पर बनाये गये ट्रैन्च मे बिछी हुयी विद्युत केबल चुराना बताया ।
पुलिस अभिरक्षा मे लिये गये आरोपियों से सूक्ष्मता से पूछताछ करने पर उनके दो साथी अजय बैरागी एवं किशन कुछ माल लेकर इन्दौर जाना बताया तथा एक साथी ब्रजेश बडवाह तरफ जाना बताया । प्राप्त जानकारी पर कार्यवाही करते हुए एक टीम इन्दौर की ओर रवाना की तथा दूसरी टीम बड़वाह तरफ रवाना होकर आरोपियों द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति बड़वाह मे दिखाई दिया जिसे पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करते उसने अपना नाम बृजेश पिता रामलोचन भारद्राज निवासी देपालपुर इन्दौर का होना बताया । पुलिस टीम द्वारा चोरी की गये कॉपर तार व घटना मे प्रयुक्त 02 वाहन जप्त करने मे सफलता पाई।
गिरफ्तार आरोपीयो के नाम
1. प्रदीप पिता सत्यनारायण यादव जाति अहीर उम्र 25 साल निवासी कैलाश कालोनी पीथमपुर सैन्कटर नं. 01 जिला धार
2. देवेन्द्र पिता महेश सिलोदिया जाति बडगुण्डा उम्र 25 साल निवासी हवा बंगला छोटा श्रीराम नगर मकान नं. 29/30 इन्दौर थाना द्वारारिकापुरी इन्दौर ।
3. सुरेश पिता चंदू कुण्डेस जाति बलाई उम्र 36 साल निवासी मकान नं. 68 पुष्पपुन्ज कालोनी इटावा देवास वार्ड क्र. 07 थाना सिविल लाईन जिला देवास ।
4. बृजेश पिता रामलोचन भारद्राज उम्र 38 साल निवासी कल्याण सम्पत काली बिल्लोद देपालपुर इन्दौर ।
फरार आरोपियों के नाम
1. अजय पिता लक्ष्मीनारायण बैरागी उम्र करीब 28 वर्ष निवासी मछली मार्केट के पास इण्डोरमा पीथमपुर जिला धार
2. किशन मालवीय उम्र करीब 25 वर्ष निवासी बगदुल थाना पीथमपुर जिला धार
जप्त मश्ररुका
• आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया कॉपर क्वाईल वजनी करीब 200 किलो कीमत 2,90,000/- हजार रुपये करीबन 350 मीटर विद्दुत केवल कीमत 2,10,000/- हजार रुपये, 100 किलो एल्युमिनियम तार कीमत 20000/- रुपये ।
एक महेन्द्रा XUV-500 वाहन कीमत 10,00000/- रुपये ।
एक महिन्द्रा पिकअप वाहन कीमत 12,00000/- रुपये ।
घटना मे प्रयुक्त तापडिया कम्पनी का लोहा काटने वाला कटर, लोहे का पाना , वायर कटर , आरोपीगणो से 06 मोबाईल कुल कीमत 1,40,000/- हजार रुपये ।
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन मे व थाना प्रभारी सनावद निरीक्षक रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व मे उप निरीक्षक करणसिंह डावर, सउनि शिवप्रसाद वर्मा, सउनि संदीप कुशवाह, सउनि आबिद शेख थाना करही, प्रआर. रविन्द्र चौहान, आर. सुमित भदौरिया, आर. श्रीकृष्ण बिरला, आर. नरेन्द्र चंदेल, आर. गजेन्द्र कनासे, आर. उदयराज मीणा, आर. नितिन, आर.दीपक तौमर थाना बडवाह, आर. रामदास रावत, आर. अजय सोलंकी एसडीओपी कार्यालय बडवाह, आर. अभिषेक राणावत थाना करही, थाना का अन्य स्टाफ व सायबर टीम का विशेष योगदान रहा ।