इक़बाल खत्री
खरगोन । कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भारती अवास्या के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास के तत्वाधान में 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन कर बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए शपथ दिलाई गई। यह शपथ पेरालीगल वोलेंटियर
ऋतु कनाडे द्वारा दिलाई गई। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी राजेश केरावत ने बाल विवाह के दुष्परिणाम से अवगत करवाया । बाल विवाह रोकने के लिए सभी विवाह आयोजन स्थल पर सघन भ्रमण भी किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती उर्मिला, सुश्री तरंग वाजपेई, संगीता, नंदा, छाया, रेखा, सारिका एवं नगर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी।