बच्चों के साथ किया भोजन देखी भोजन की गुणवत्ता
इक़बाल खत्री
खरगोन ।कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने 30 अप्रैल को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खरगोन का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने वहां की साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया । उन्होंने विद्यालय के बच्चों के साथ भोजन किया और भोजन की गुणवत्ता देखी। इस दौरान समर कैंप के समापन समारोह में बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूर्वा मंडलोई एवं सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य भी मौजूद थे।