![]() |
गिरोह के 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार, |
इक़बाल खत्री
आरोपियों के कब्जे से चोरी गया ट्रैक्टर 2,50,000/- रुपये व चोरी की घटना मे प्रयुक्त 01 स्कूटी कीमत लगभग 50,000/- रुपये की जप्त,
पूछताछ मे आरोपियों ने कबूली 04 अन्य मोटरसाइकल चोरी की घटनाएं, जिन्हे भी पुलिस ने किया जप्त।
खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इंदौर (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधो की घटनाओ की पतारसी एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) नरेंद्र रावत, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति शकुंतला रूहल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को संपत्ति संबंधी अपराधों मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे पुलिस टीम थाना मंडलेश्वर ने ट्रैक्टर व मोटरसाइकल चोरी करने वाले गिरोह के 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।
दिनांक 21.04.25 को निवासी पाटीदार मोहल्ला ग्राम छोटी खरगोन ने थाना मंडलेश्वर पर रिपोर्ट की थी कि, कोई अज्ञात व्यक्ति फरियादी का जान डियर कम्पनी का हरे रंग का ट्रेक्टर क्रमांक MP10AC0128 को पाटीदार धर्मशाला के सामने बने खले से चुरा कर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मंडलेश्वर पर अज्ञात बदमाशो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 140/25 धारा 303(2) बी एन एस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत करवाया गया एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीओपी मंडलेश्वर मनोहर सिंह गवली एवं थाना प्रभारी मंडलेश्वर उनि दीपक यादव के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपियों की तलाश पतारसी करने हेतु लगाया गया । पुलिस टीम को तत्काल घटनास्थल पर रवाना किया गया व आसपास के क्षेत्र व सभी संभावित रास्तों के सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले गए व मुखबिरों को भी सक्रिय कर घटना से जुड़ी जानकारी देने के लिए लगाया गया ।
पुलिस टीम के उक्त प्रयासों के चलते विवेचना के दौरान टीम को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि, उक्त चोरी मे छोटी खरगोन के ही रहने वाले हिमांशु, संदीप, यीशु एवं सचिन का हाथ हो सकता है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा छोटी खरगोन निवासी हिमांशु, संदीप, यीशु एवं सचिन को दबिश देकर पकड़ा गया व थाने लाकर उनसे पृथक-पृथक मनोवैज्ञानिक तरीके व बारीकी से पूछताछ की गई । जिसमे उन्होंने उक्त चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया ।
पूछताछ मे आरोपियों ने पुलिस टीम को बताया कि पूर्व मे भी उनके द्वारा महेश्वर व मंडलेश्वर क्षेत्र से 04 मोटरसाइकल चोरी की है जिन्हे उन्होंने पवन पिता रेवाराम करोल को बेची थी । पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी गया ट्रैक्टर 2,50,000/- रुपये व चोरी की घटना मे प्रयुक्त 01 स्कूटी कीमत लगभग 50,000/- रुपये व महेश्वर व मंडलेश्वर क्षेत्र से चोरी गई 04 मोटरसाइकले कीमत लगभग 2 लाख रुपये को नियमानुसार विधिवत जप्त किया गया व पवन पिता रेवाराम करोल को धारा 35(3) 106 बीएनएसएस एवं 303 (2) बीएनएस में आरोपी बनाकर जप्त की गई है । सभी आरोपियों को न्यायालय मे पेश किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम।
1. हिमांशु पिता इंदरसिंह चौहान, निवासी छोटी खरगोन
2. संदीप पिता बापूसिंह चौहान, जाति भिलाला, उम्र 19 वर्ष, निवासी छोटी खरगोन
3. यीशु पिता सरदार भूरिया, जाति भील, उम्र 18 वर्ष, निवासी छोटी खरगोन
4. सचिन पिता मानसिंह दूधले, जाति बलाई, उम्र 21 वर्ष, निवासी छोटी खरगोन
जप्तशुदा मशरुका
1. चोरी गया ट्रैक्टर 2,50,000/- रुपये व चोरी की घटना मे प्रयुक्त 01 स्कूटी कीमत लगभग 50,000/- रुपये
2. चोरी की 04 मोटरसाइकल कीमत लगभग 2,00,000/- रुपये
उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मण्डलेश्वर मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मंडलेश्वर उनि दीपक यादव के नेतृत्व मे प्रधान आरक्षक रविंद्र पटेल, प्रधान रक्षक संजय यादव, आरक्षक अनुराग तोमर, आरक्षक अमित पाल, आरक्षक भगवान, आरक्षक विजय, आरक्षक मनोज प्रधान, आरक्षक दिनेश रोमेड, संतोष बनडे और साइबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा ।