धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री
कुक्षी। नगर परिषद कुक्षी द्वारा मुस्लिम समाज कब्रिस्तान में पेवर्स कार्य बुधवार से प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर तहसील सदर सरफराज खान गब्बर एहले इस्लाम सुन्नतवल जमात सदर शाहजहां खान पार्षद फिरोज मंसूरी पार्षद अब्दुल शाह नायब सदर शेरू शाह नायब सदर इमरान मंसूरी सेकेट्री वारिश शाह पूर्व सहर सदर नवाज मंसूरी सदर मुस्तफा खत्री सदर अशरफ हाजी सदर सईद शाह सदर बदरुद्दीन अगवान शाह सदर सरू शाह नगर परिषद उपाध्यक्ष शेख शब्बर हुसैन जीनवाला, नेता प्रतिपक्ष फिरोज मंसूरी कनकमल सोनी, पार्षद कुंदन मिस्त्री, यूसुफ कुरैशी सज्जाद खान हातिम शाह सुल्तान हाजी छोटू हाजी साहब सलीम बाबा इफराज खान जियाउल मंसूरी गोरी मंसूरी सोहेल मंसूरी फिरोज खान सदाम खान इरशाद खान शाहिद डाक्साहब शाकिर टेलर मोनू खान वाहिद शाह इस्लामुद्दीन शाह इकबाल खत्री सईद अनवर खान की मोजुदगी में हाफीज अशफाक अशरफी व शाकिर अशरफी जी के द्वारा दुआ की जाकर पेवर्स लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया। इस अवसर मुस्लिम समाज कुक्षी के वरिष्ठजनों के साथ मुस्लिम समाजजन बड़ी तादात में उपस्थित थे। इस हेतु मुस्लिम समाज कुक्षी ने नगर परिषद कुक्षी पार्षद फिरोज मंसूरी अब्दुल शाह का आभार व्यक्त किया व दोनों पार्षद को बधाई दी गई