देवारण्य योजना अंतर्गत वन समिति के सदस्यों को स्टीविया की खेती पर प्रशिक्षण दिया

Jansampark Khabar
0




     धार, ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

                देवारण्य योजना के अंतर्गत राज्य औषधि पादप बोर्ड, भोपाल के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. रमेश चंद्र मुवेल के मार्गदर्शन में मंगलवार को वन समिति के सदस्यों को ‘एक जिला एक औषधि’ योजना के तहत स्टीविया की खेती संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में औषधीय पौधों की खेती को प्रोत्साहित करना और स्थानीय वन समितियों को सशक्त बनाना है। विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि स्टीविया एक प्राकृतिक शुगर सब्स्टीट्यूट है, जिसकी मांग घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी से बढ़ रही है। प्रशिक्षण के दौरान स्टीविया की बुवाई, देखभाल, सिंचाई, कटाई एवं विपणन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही वन समिति के सदस्यों को इस औषधीय पौधे की आर्थिक संभावनाओं के बारे में भी अवगत कराया गया। डॉ. मुवेल ने बताया कि देवारण्य योजना के अंतर्गत जिले को स्टीविया को ष्एक जिला एक औषधिष् के रूप में चयनित किया गया है, जिसके तहत जिलेभर में स्टीविया की खेती को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)