![]() |
जल जीवन की महती आवश्यकता है- राजेश सिन्हा |
धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री
कुक्षी - जल है तो कल है यह केवल एक वाक्य नहीं अपितु जीवन के हर पल में जल की उपयोगिता और महत्ता की ओर संकेत करता है । हमारा प्रयास हर स्थिति में जल का संरक्षण और संवर्धन करना होना चाहिए । उक्त विचार जल गंगा संवर्द्धन अभियान के अन्तर्गत अनुभाग क्षेत्र कुक्षी में स्कूल स्तर पर चलाए जा रहे कार्यक्रमों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विशाल धाकड़ ने निर्देश देते हुए व्यक्त किए । इसी तारतम्य में स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुक्षी में जल स्त्रोतों की सफाई , टंकियों की साफ - सफाई , पौधारोपण हेतु गढ्ढे तैयार करवाना , जल संरक्षण के महत्व पर परिचर्चा , नदी को जानो अन्तर्गत विषयगत निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता, रैली के माध्यम से पोस्टर बैनर से जल के प्रति जन जागरूकता तथा जल संरक्षण व संवर्धन पर संवाद कर जल का सदुपयोग करने तथा दुरूपयोग रोकने हेतु छात्राओं व शिक्षकों के मध्य संवाद किया गया ।
जल गंगा संवर्द्धन अभियान की शुरूआत 9 अप्रैल को हुई तथा समापन दिवस 22 अप्रैल को जल जागरूकता रैली निकालकर जल के संरक्षण व संवर्धन हेतु जन जागरण किया गया । इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि जल जीवन की पहली और अनिवार्य आवश्यकता है । जल को व्यर्थ बहने से बचाना होगा तथा इसके संरक्षण हेतु हर सम्भव प्रयास करना हमारा नैतिक कर्तव्य है । संस्था प्रभारी नरेन्द्र कुमार सिर्वी ने कहा कि जल पल - पल का साथी है । जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती । रैली में श्रीमती कविता मुकाती , बी एल गेहलोत , मनोज साधु , लक्ष्मणसिंह जामोद , दिनेश डावर , विनय खामगांवकर , अनिता ऐस्के , जगदीशचंद्र गुप्ता , दीपक मालवीया , नीतेश गोयल , मोहनसिंह भिड़े , सुनीता बघेल , वर्षा साधु , अब्दुलवहाब खत्री , दुर्गा जामोद , प्रेमलता गुप्ता , केशर देवड़ा , अनिल पाण्डेय , राधा अलावा , अनिता भंवर , अनिल गुप्ता , आशा वर्मा , आनंद पाण्डेय , निशा सिर्वी , विजय जारेवाल , सरोज देसाई सहित माध्यमिक व हायर सेकंडरी का स्टॉफ व छात्राएं मौजूद थी ।
निबंध व चित्रकला से बताई जल की महत्ता
जल गंगा संवर्द्धन अभियान अन्तर्गत कन्याशाला कुक्षी की सुषमा मंडलोई व साक्षी जादौन ने हाईस्कूल स्तर पर मंतशा मंसूरी व माहीन मंसूरी ने चित्रकला प्रतियोगिता में हायर सेकंडरी स्तर पर तथा माध्यमिक स्तर पर मोहिनी रेवाल व वेदिका सेन ने प्रथम व द्वितीय साथ प्राप्त किया । निबन्ध प्रतियोगिता में हाईस्कूल स्तर पर भावना जामोद व साबिया शाह ने तथा हायर सेकंडरी स्तर पर वैष्णवी सोलंकी व डिम्पल हम्मड़ ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।