भगवानपुरा आईटीआई में युवा संवाद का आयोजन

Jansampark Khabar
0



इक़बाल खत्री 

          खरगोन। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा स्वामी विवेकांनद युवा शक्ति मिशन अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायत भगवानपुरा के युवाओं से युवा संवाद स्थापित किये जाने के लिए युवाओं को कॅरियर परामर्श, रोजगार के अवसर, QUEST (गुणवत्ता, उपयोगिता, दक्षता, स्थिरता, समयबद्धता) के विचारों एवं नेतृत्व को बढाने के उद्देश्य से शासकीय आईटीआई भगवानपुरा में 28 अप्रैल को युवा संवाद का आयोजन किया गया। 


युवा संवाद कार्यक्रम में उद्यमिता विकास के  सुदर्शन दुबे द्वारा स्टार्टअप एवं प्रशिक्षण, उद्योग विभाग  मनोज भगोरे द्वारा स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी, इंजी राजेन्द्र सिंह चौहान पॉलीटेक्निक कॉलेज द्वारा तकनीकी शिक्षा के अवसरों, प्रह्लाद चौहान आईटीआई द्वारा कौशल विकास के प्रशिक्षणों/अवसरो,  विवेक दुबे, रोहित पाटीदार एवं सुश्री मंजरी पाण्डेय शासकीय कॉलेज भगवानपुरा द्वारा अंग्रेजी की अनिवार्यता तथा एनईपी 2020, राजपाल सिंह, रोजगार विभाग द्वारा निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों जैसे विभिन्न विषयों पर युवाओं को मार्गदर्शित किया गया। युवा संवाद में युवाओं द्वारा भी विषय विशेषज्ञों से अपने कॅरियर से संबंधित प्रश्न किये जिनका विशेषज्ञों द्वारा समाधान किया गया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)