इक़बाल खत्री
खरगोन। जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री बी रायक अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर 29 अप्रैल 2025 को सेवानिवृत्ति हो गए हैं। उनकी सेवानिवृत्ति पर उन्हें भावभिनी बिदाई दी गई। बिदाई कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानुडे, जिला परियोजना समन्वयक खेमराज सेन, एपीसी देवदास पाटीदार, जेई मुबारीक खान, एपीसी पुरुषोत्तम पाटीदार सहित समस्त सर्व शिक्षा अभियान स्टाफ एवं डाईट स्टाफ, तथा विकासखंड सह-समन्वयक (साक्षरता)एवं रणजीत आर्य विकासखंड स्रोत समन्वयक, विकास खंड खरगोन, स्टाफ उपस्थित हुए।