10 विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों का ई क्लास के माध्यम से अध्यापन कार्य प्रारम्भ ।

Jansampark Khabar
0

 


सहायक आयुक्त ने गूगल मीट के माध्यम से दिए निर्देश ।



जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री 


         खरगोन। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुनः एक बार परीक्षा में बैठने का अवसर दिया गया है।अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए बोर्ड द्वारा 17 जून से परीक्षा ली जाएगी।परीक्षा की तैयारियों के लिए जनजातीय कार्य विभाग द्वारा देवी अहिल्या उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल से ई कक्षाओं का संचालन शुरू किया गया है। जिसमें 10वीं एवं 12वीं के 10 विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन दोपहर के समय जिले की 65 हायर सेकंडरी स्कूलों में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को ई-कक्षाओं के माध्यम से अध्यापन कार्य कराया जा रहा है।


    सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या ने 17 मई को ई क्लास संचालन का निरीक्षण करते हुए सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी प्राचार्यों को गूगल मीटिंग द्वारा निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से ई-कक्षाओं की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि 10वीं एवं 12वीं में अनुत्तीर्ण सभी विद्यार्थी ई-क्लास में सम्मिलित हो इसके लिए विशेष प्रयास करे।


     गौरतलब हैं कि कक्षा 10वीं में 3055 एवं कक्षा 12वीं में 3609 विद्यार्थी इस प्रकार 6664 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। जिन्हें ई कक्षाओं के माध्यम से अध्यापन कार्य कराया जा रहा है। विकासखंड स्तर पर विद्यार्थियों के व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सहायक आयुक्त श्री आर्य ने विषय शिक्षकों को बैठक में बताया कि वे इस प्रकार विद्यार्थियों का अध्यापन कार्य कराए कि वे उत्तीर्ण हो जाए। विशेषकर वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं अति लघुउत्तरीय प्रश्न तैयार करवा कर उन्हें अध्यापन कार्य कराया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 17 जून से अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए परीक्षा ली जाएगी। हाई स्कूल परीक्षा 26 जून तक एवं हायर सेकेंडरी की परीक्षा 5 जुलाई तक चलेगी। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सुबह 9:00 से 12:00 बजे के बीच ली जाएगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)