जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन । शुभ योगा फैमिली इंटरनेशनल योगा स्कूल द्वारा 17 मई को कलेक्ट्रेट कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए विशेष ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। इस ध्यान शिविर में सायको योग शिक्षक शुभम पाटीदार द्वारा अधिकारी कर्मचारियों को 'राज योग' करवाया गया। उन्होंने सभी को जीवन में खुशहाल रहने के तीन मंत्र स्माइल, ग्रैटिट्यूड (आभार) और एप्रिशिएशन (सराहना) के महत्व को समझाया।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से ध्यान प्रक्रिया में भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए। शुभम पाटीदार ने कहा कि "इन तीन साधारण मंत्रों को अपने जीवन में उतारने से न केवल मानसिक शांति प्राप्त होती है, बल्कि जीवन में सकारात्मकता भी बनी रहती है।" कार्यक्रम के अंत में सभी को इन तीन मंत्रों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। शुभ योगा फैमिली द्वारा आगामी दिनों में भी ऐसे ध्यान शिविर आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है।