इक़बाल खत्री
कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास झिरन्या एवं धूलकोट में अधिक्षिका के पद के लिए 12 मई तक आवेदन आमंत्रित
खरगोन । समग्र शिक्षा अभियान (सेकेण्डरी एजुकेशन) म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास झिरन्या एवं धूलकोट में अधिक्षिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए झिरन्या एवं धूलकोट मुख्यालय पर निवासरत एवं मुख्यालय की शासकीय शालाओं में अध्यापन कराने वाली उमाशि,मा.शि, प्रा.शि. महिला शिक्षिकाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र 12 मई 2025 को सायं 05 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी खरगोन के आरएमएसए कक्ष में प्रस्तुत किए जा सकते है। आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी झिरन्या एवं भगवानपुरा के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।