इक़बाल खत्री
खरगोन । जन अभियान परिषद खरगोन जिला समन्वयक विजय शर्मा और ब्लॉक समन्वयक कालू सिंह मंडलोई के निर्देशन पर भीकनगाव सेक्टर 04 के ग्राम पोखर बुजुर्ग मोती बाबा मंदिर परिसर में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें परामर्शदाता अर्पित जायसवाल ने बताया कि हैंडपंप से कम होते हुए जल को एकत्रित करने के लिया एक छोटा कुंड बनाना है और जल संरक्षण की शपथ दिलाई। इस दौरान कार्यक्रम में विकास प्रस्तुत समिति, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के कार्यकर्ता, ग्रामीण जन, परामर्शदाता भागीरथ मुजाल्दे, मुकेश राठौड़, रीना चौहान, संजय पीछोडीया सहित सीएमसीएलडीपी के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।