रेडक्रास व रोगी कल्याण समिति एंव धीरज हास्पिटल के संयुक्त तत्वाधान मे विशाल मेघा निःशुल्क सर्वरोग निदान शिविर का आयोजन 25 मई को

Jansampark Khabar
0

 


धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री


        कुक्षी  रेडक्रॉस सोसायटी व रोगी कल्याण समिती कुक्षी व धिरज हॉस्पिटल बडौदा के संयुक तत्वाधान मे नि. शुल्क सर्वरोग  निदान जांच शिविर का आयोजन दिनाक 25 मई रविवार को प्रातः 9 से सांय काल 4 बजे तक  शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विघालय पुराने पुलिस थाने के सामने आयाजित किया जा रहा है शिविर मे धिरज हास्पिटल पीपरीया की पुरी टीम के दुवारा जिसमे स्त्री रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग, हडडी रोग ऑडियो मेट्री, श्वास दमा रोग, पेट रोग, चर्म रोग मानसिक रोग से पिड़ीत फिजियोथेरेपी आदि बीमारीयो के विशेषज्ञ दुवारा परीक्षण कर नि शुल्क दवाई वितरित की जावेगी साथ ही शिविर में सभी प्रकार के कैंसर के रोग, ई. सी जी .,एव शुगर की जांच फ्री, कान की सुनने की क्षमता की जांच फ्री  पीएफटी (फेफड़ोंकी क्षमता की जांच फ्री )की जावेगी शिविर मे अधिक से अधिक रोगियों को लाभ मिले इसी के संदर्भ में रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) श्री विशाल धाकड़ ने एक मिटीग आहुत की जिसमे सभी सदस्यो को जिमेदारी दी गई  इस अवसर पर डॉ अभिषेक रावत BMO, बंशीलाल सोनी , डॉ निर्मल कुमार पाटीदार, दिलिप सेक्ट्री, नरेश चौधरी, कैलाश जाटपुरीया, हुकुमचंद अग्रवाल, दिनेश राठौड़, प्रकाश जैन टाण्डा, मनोहर सोनी टाण्डा, प्रफुल जैन, मनिष सोनी, रामकुॅवर राठौड टाण्डा, गंगाराम कामदार निसपुर, पं मनोहर मण्डलोई आदि उपस्थित थे सभी सदस्यो ने क्षेत्र की जनता से अपिल की अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर स्वास्थ लाभ ले कर शिवीर को सफल बनावे

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)