भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने सर्वे में खरगोन के दो केंद्रों की लापरवाही पायी

Jansampark Khabar
0

 


जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री 


आधार बनाने में निर्धारित राशि से अधिक रुपये लेने वाले सनावद और भीकनगांव के दो आधार केंद्रों को किया गया ब्लैक लिस्ट

03 आधार केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा पकड़ी गई लापरवाही


       खरगोन। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण दिल्ली द्वारा खरगोन जिले के दो आधार केंद्रों को ब्लैकलिस्ट किया गया हैं। ये केंद्र सनावद में अंतिम बिरला और भीकनगांव में विशंभर वर्मा द्वारा संचालित किए जा रहे थे। मामला आधार केंद्रों पर दी जाने वाली सेवा के लिए राशि के निर्धारण से जुड़ा है। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है।

      जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक  प्रमोद पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा आधार बनाने और उसमें संशोधन के लिए राशि निर्धारित है लेकिन इन केंद्रों पर आधार बनाने और उसमें आंशिक संशोधन के लिए अधिक राशि ली जाती रहीं है। जब इसकी शिकायत यूआईडीएआई पहुँची तो प्राधिकरण द्वारा सर्वे कराया गया। इसके पश्चात शिकायत वास्तविक रूप से सही पाए जाने पर यह कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा जिले में आधार केंद्रों पर की जा रही लापरवाही और अनियमितता पर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल द्वारा जांच कराई गई। जांच के बाद जिले के तीन अन्य ऑपरेटर हरिओम, इंदु और अंकित चौधरी द्वारा निर्धारित नियमानुसार कार्य न करने पर एक सप्ताह पूर्व उनके केंद्र बन्द कर मशीनें जब्त की गई है। 

        जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक श्री पंवार ने बताया कि प्राधिकरण से प्राप्त लिखित जानकारी के बाद सनावद और भीकनगांव के केंद्र संचालित करने वाले ऑपरेटर पर पेनल्टी लगाई जायेगी। साथ ही इन्हें भविष्य में इस कार्य से पृथक रखा जाएगा। जिले में और भी ऐसे आधार केंद्र पाये जाएंगे तो उनके विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जाएगी।


आधार केंद्र संचालन के लिए योग्यता


     किसी आधार केंद्र के संचालन के लिए एनएसईटीआईटी द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है। परीक्षा के पश्चात योग्य व पास करने वाले सुपरवाइजर को एक प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। इसके पश्चात आधार केंद्र संचालन के लिए प्रक्रिया पूरी की जाती है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)