संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
अलीराजपुर जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) का स्थापना दिवस 16 मई को जिले के अनेक क्षेत्रो में युवाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। युवाओं के द्वारा समाज-हित के कार्य का संदेश दिया गया। जयस जिलाध्यक्ष अरविन्द कनेश के नेतृत्व में 16 मई 2013 को जयस की स्थापना मनाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज के संवैधानिक हक, अधिकारो से लोगो मे जाग्रति लाना, शोषित लोगो के लिए कार्य करना, आदिवासी संस्कृति का संरक्षण, युवाओ में समाजहित हेतु समर्पण भाव से समाज कल्याण करना आदि।
कनेश ने बताया कि जयस समाज के सभी वर्ग महिलाएं, मजदूर, विद्यार्थियों, युवाओं के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहने वाला संगठन है।
जयस जिला अध्यक्ष अरविन्द कनेश जतनसिंह बंदोडिया, राकेश चौंगड़, सूतासिंह जमरा,दिलु जमरा,प्रकाश कनेश,अंकित किराड़,मुकेश किराड़,(acs) जिला अध्यक्ष विजय कनेश ,सुरेश डावर,भूरू मंडलोई, बादशाह जमरा, करन चौंगड़ ,