संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बड़वानी सृष्टि के प्रथम पत्रकार नारद मुनि की जयंती के उपलक्ष्य में विश्व संवाद केंद्र के तत्वावधान में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन वैष्णवी एमिनेंट विद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में सर्वप्रथम नारदजी के चित्र पर माल्यार्पण अतिथियों के द्वारा किया गया, अतिथियों में मुख्य वक्ता विजय यादव अधिवक्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार, अध्यक्ष हेमंत शर्मा,ब्यूरो चीफ राज एक्सप्रेस, विशेष अतिथि प्रवीण सोनी, प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं विजय निकुम सचिव प्रेस क्लब बड़वानी थे। अतिथियों के स्वागत के पश्चात वक्ताओं विजय यादव, हेमंत शर्मा, विजय निकुम, प्रवीण सोनी, रंकेश वैष्णव, दीपक जेमन, पूजा अग्रवाल एवं लखन विश्वकर्मा आदि ने नारद जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान पत्रकारिता का प्रेरणा पुंज बताते हुए उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने का आव्हान किता, जिससे लोकहित की पत्रकारिता हो सके, नारद जी की चोटी एंटीना का कार्य करती थी एवं मस्तिष्क ओ बी वेन का कार्य करता था, इसी प्रकार पत्रकारों ने भी चोटी, तिलक एवं कलम की ताकत से पत्रकारिता करनी चाहिए,
कार्यक्रम में युद्धकाल में पत्रकारिता का कर्तव्य विषय पर वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि युद्धकाल में जिम्मेदारी पूर्वक पत्रकारिता करते हुए तथ्यों के आधार पर ही समाचार का प्रकाशन एवं प्रसारण करना चाहिए, साथ ही युद्धकाल में समय, परिस्थितियों व देशहित के अनुरूप समाचारों का सावधानी पूर्वक प्रकाशन प्रसारण करना चाहिए, साथ ही किन तथ्यों को देश के हित में प्रचारित करना एवं किन तथ्यों को छिपाना इसका निर्धारण अत्यंत सावधानीपूर्वक करना चाहिए, विगत दिनों भारत-पाकिस्तान के मध्य उत्पन्न तनाव के चलते भारत सेना के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान के नौ आतंकवादी अड्डों को नष्ट किया गया था एवं सोशल मीडिया पर देश विरोधी ताकतों के द्वारा किया जा रहे दुष्प्रचार का जवाब भी सोशल मीडिया पर सक्रिय अनेक मीडिया कर्मियों ने तथ्यात्मक रूप से इसका जवाब दिया। जिसके कारण जनता एवम वेश्विक रूप में वास्तविक स्थिति का खुलासा हुआ और भारत की सेना और सरकार का सिर गर्व से ऊंचा हुआ और आतंकवादियों के पोषक पाकिस्तान का जान माल का नुकसान हुआ। साथ ही भारत के पत्रकारों की विश्वनीयता में भी वृद्धि हुई।इस कार्यक्रम का संचालन राजेश राठौड़ ने एवम आभार प्रदर्शन दिलीप शर्मा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार एवं सुधी श्रोतागण उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात सहभोज भी सम्पन्न हुआ।