प्रदेश के 27 हजार से अधिक संबल हितग्राहियों को अंतरित हुए 600 करोड़ रुपये

Jansampark Khabar
0


इक़बाल खत्री 

खरगोन जिले के 1012 हितग्राहियों के खाते में पहुंची 21 करोड़ 86 लाख रुपये की राशि


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 30 अप्रैल को धार जिले के उमरबन में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना में प्रदेश के 27 हजार से अधिक संबल हितग्राहियों के बैंक खातों में 600 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की है। इसमें खरगोन जिले के संबल योजना के 1012 हितग्राही शामिल है, जिनके खाते में 21 करोड 86 लाख रुपये की राशि जमा हुई है। 


मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा 30 अप्रैल को संबल योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत खरगोन के 62 हितग्राहियों के खाते में एक करोड़ 44 लाख रुपये, भगवानपुरा के 53 हितग्राहियों के खाते में 01 करोड़ 10 लाख रुपये, सेगांव के 01 हितग्राही के खाते में 02 लाख रुपये, महेश्वर के 102 हितग्राहियों के खाते में 01 करोड़ 18 लाख रुपये, झिरन्या के 121 हितग्राहियों के खाते में 02 करोड़ 62 लाख रुपये, भीकनगांव के 105 हितग्राहियों के खाते में 02 करोड़ 24 लाख रुपये, बडवाह के 171 हितग्राहियों के खाते में 03 करोड़ 68 लाख रुपये, कसरावद के 157 हितग्राहियों के खाते में 03 करोड़ 50 लाख रुपये एवं जनपद पंचायत गोगांवा के 63 हितग्राहियों के खाते में 01 करोड़ 36 लाख रुपये की राशि अंतरित की है।


इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका खरगोन के 58 हितग्राहियों के खाते में 01 करोड़ 26 लाख रुपये, बड़वाह के 22 हितग्राहियों के खाते में 44 लाख रुपये, सनावद के 17 हितग्राहियों के खाते में 38 लाख रुपये, मंडलेश्वर के 08 हितग्राहियों के खाते में 16 लाख रुपये, महेश्वर के 10 हितग्राहियों के खाते में 20 लाख रुपये, कसरावद के 18 हितग्राहियों के खाते में 36 लाख रुपये, भीकनगांव के 16 हितग्राहियों के खाते में 34 लाख रुपये, बिस्टान के 17 हितग्राहियों के खाते में 36 लाख रुपये एवं नगर परिषद करही के 11 हितग्राहियों के खाते में 22 लाख रुपये की राशि अंतरित हुई है।  


धार जिले के उमरबन में आयोजित कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर प्रताप कुमार अगास्या, श्रम विभाग के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में संबल योजना के हितग्राही मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)