जनसुनवाई में सुनी गई 69 आवेदकों की समस्याएं

Jansampark Khabar
0

 




जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री 


          खरगोन ।  मंगलवार को जनसुनवाई की कड़ी में 13 मई को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूर्वा मण्डलोई ने अन्य अधिकारियों के साथ आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 69 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आए थे।


जनसुनवाई में नगरपालिका खरगोन के पार्षद रियाजुद्दीन शेख शिकायत लेकर आये थे कि वार्ड नंबर 12 के विभिन्न विकास कार्यों की प्रशासकीय व तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद भी नगरपालिका द्वारा कार्याें के टेण्डर नहीं लगाएं जा रहे हैं। इसके कारण उनके वार्ड के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इस पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी खरगोन को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। वार्ड नंबर 30 संजय नगर खरगोन के मोहम्मद शेख शिकायत लेकर आये थे कि उनके राशन कार्ड में कुल 07 सदस्य है। जिनका नाम खाद्यान्न पर्ची में जुड़ा हुआ है लेकिन उन्हें केवल 01 व्यक्ति का अनाज मिल रहा है और शेष 06 सदस्यों का अनाज नहीं मिल रहा है। इस प्रकरण में जिला आपूर्ति अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने कहा गया है। 


    भगवानपुरा तहसील के ग्राम मोमदिया की चंपा बाई शिकायत लेकर आयी थी कि ग्राम मोमदिया में उसके पति काशीराम के नाम से कृषि भूमि है। लेकिन इस भूमि पर उसके जेठ भावसिंग व शोभाराम ने अवैध कब्जा कर लिया है और उसे खेती नहीं करने दे रहे हैं। अतः उसे अपने पति के नाम की कृषि भूमि पर कब्जा दिलाया जाए। इस प्रकरण में भगवानपुरा तहसीलदार को कार्यवाही करने को कहा गया । बड़वाह तहसील के ग्राम सुरपाला निवासी धर्मेन्द्र वर्मा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आये थे। आवास की सूची में उसका नाम आया था, लेकिन उसके खाते में किस्त की राशि नहीं आयी है। सरपंच और सचिव से शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। इस प्रकरण में जिला पंचायत की आवास शाखा को कार्यवाही करने कहा गया है। 


    भगवानपुरा तहसील के ग्राम धुलकोट का भगवान अटादे खाद्यान्न पर्ची नहीं मिलने के कारण अनाज नहीं मिलने की शिकायत लेकर आया था। उसका कहना था कि उसे 05 माह से राशन नहीं मिल रहा है। इस पर जिला आपूर्ति अधिकारी को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । कसरावद तहसील के ग्राम जलज्योति का नवलसिंह प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आया था। उसका कहना था कि गरीब आदिवासी होने के बाद भी उसे अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। पंचायत के सचिव द्वारा पिछले 08 माह से उसका राशन भी बंद करा दिया गया है। अतः उसे आवास योजना का लाभ दिलाने के साथ ही राशन भी दिलाया जाए। इस पर जिला आपूर्ति अधिकारी एवं जनपद पंचायत कसरावद को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया है। इसी प्रकार अन्य आवेदकों की समस्याओं को सुना गया।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)