जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री प्रीति जैन द्वारा 13 मई को उप जेल मण्डलेश्वर पर स्वास्थ्य शिविर एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में डॉ स्वप्निल श्रीवास्तव एवं डॉ बीएल लछेटा द्वारा बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। पैरामेडिकल टीम नें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेसर, लीवर, किडनी एवं सिकल सेल की जॉच की गई। न्यायाधीश सुश्री प्रीति जैन द्वारा उप जेल मण्डलेश्वर में स्वास्थ्य शिविर के दौरान स्वास्थ्य टीम से बंदियों के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की गई एवं उनको दी जा रही दवाईयों की जानकारी ली गई।
इस दौरान न्यायाधीश द्वारा जेल में बंदियों के विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें बंदियों को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। उन्होंने बंदियों से उनके अधिवक्ता है अथवा नहीं है के संबंध में पूछा तथा यह भी बताया कि ऐसे बंदी जिनके अधिवक्ता नहीं है वह विधिक सहायता के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकते है। उनके द्वारा सजायाफ्ता बंदियों से चर्चा करते हुए उनकी अपीलों के संबंध में जानकारी ली गई तथा नोट की गई। उन्होने बंदियों को बताया कि वह चाहे तो विधिक सहायता के माध्यम से भी हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते है। शिविर में श्रीमती श्वेता मीणा, उप जेल अधीक्षक, सुश्री निशा कौशल, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसेल, कु. गौरी मालवीया, इंटर्नशीप स्टूडेंट, जेल स्टॉफ एवं बंदीगण उपस्थित रहें।