इक़बाल खत्री
खरगोन। मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री तथा खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का 02 मई को खरगोन आगमन हो रहा है। प्रभारी मंत्री श्री सारंग 02 मई को खरगोन जिले के 88 करोड़ 91 लाख 94 हजार रुपये की लागत के 56 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी करेंगे।
02 मई को कपास मण्डी में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री सारंग विधानसभा क्षेत्र भीकनगांव के अंतर्गत बोरवाल में 01 करोड़ 35 लाख 20 हजार रुपये की लागत के नवीन हाई स्कूल भवन, भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हिरापुर में 43 लाख 26 हजार रुपये की लागत से प्राथमिक विद्यालय भवन, ग्राम बलवाड़ी में 43 लाख 26 हजार रुपये की लागत से प्राथमिक विद्यालय भवन, महेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत करोदिया में 43 लाख 26 हजार रुपये की लागत के प्राथमिक विद्यालय भवन, बलवाड़ा में 51 लाख रुपये की लागत के कन्या माध्यमिक विद्यालय भवन, काकड़दा में 51 लाख रुपये की लागत के माध्यमिक विद्यालय भवन तथा विधानसभा क्षेत्र बड़वाह के अंतर्गत सेलदा बालाबाद में 01 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से हाई स्कूल भवन निर्माण का भूमिपूजन करेंगे।
प्रभारी मंत्री श्री सारंग इस कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र बड़वाह के अंतर्गत ग्राम बड़ेल, बड़कीचौकी, सेलदा, रूपखेड़ा, राजना, नावघाट खेड़ी, सोरठी बारूल, बड़गांव, नाया, ओखला, सेमरला, विधानसभा क्षेत्र भीकनगांव के अंतर्गत गाड़ग्याम, छेडिंया अंजन, पलोना, धूपा, पीपरी, आमड़ी, बोन्दरान्या, बिलखेड़, खारियामाल, निहाली, झूमकी, विधानसभा क्षेत्र भगवानपुरा के अंतर्गत अम्लियापनी, लिपनी एवं बड़ी में 55-55 लाख रुपये की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनों के लिए भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही खरगोन में 92 लाख रुपये की लागत से जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी आवास एवं पेक्स गोगांवा में 01 करोड़ 20 रुपये की लागत से बनने वाले सुपर मार्केट के लिए भूमिपूजन करेंगे।
प्रभारी मंत्री श्री सारंग भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोविंदपुरा में 05 करोड़ 89 लाख 31 हजार रुपये की लागत से निर्मित नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन, गोराड़िया में 03 करोड़ 58 लाख 95 हजार रुपये की लागत से निर्मित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन, दौड़वा में 01 करोड़ 64 लाख 67 हजार रुपये की लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन, विधानसभा क्षेत्र खरगोन के अंतर्गत खरगोन में 03 करोड़ 18 लाख 64 हजार रुपये की लागत से निर्मिण वाणिज्यिक कर कार्यालय भवन तथा 05 करोड़ 43 लाख 33 हजार रुपये की लागत से निर्मित खरगोन के विधि महाविद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे।
प्रभारी मंत्री श्री सारंग सनावद में 03 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से निर्मित शासकीय महाविद्यालय के 06 कक्षों, खरगोन में 35 लाख रुपये की लागत से निर्मित आयुष विंग, 02 करोड़ 69 लाख 80 हजार रुपये की लागत से निर्मित खरगोन सद्भावना मण्डप, पीजी कॉलेज खरगोन में 01 करोड़ 12 लाख 42 हजार रुपये की लागत से निर्मित बॉटनी लैब, 38 करोड़ 47 लाख 27 हजार रुपये की लागत से निर्मित सतसोई तालाब लघु सिंचाई योजना एवं ईटावदी से मिर्जापुर मार्ग पर 01 करोड़ 98 लाख 48 हजार रुपये की लागत से निर्मित पुल का लोकार्पण करेंगे।