भीकनगांव जनपद की ग्राम पंचायत पोई को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट

Jansampark Khabar
0

 


इक़बाल खत्री 

   खरगोन। भीकनगाव जनपद की ग्राम पंचायत पोई को उत्कृष्ट कार्य, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छ पेयजल, पर्यावरण, सुव्यवस्थित पंचायत परिसर, व्यवस्थित रिकॉर्ड रखने, ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने, परस्पर व्यावहारिक वातावरण बनाने सहित अन्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर लाने के आधार पर आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। 


01 मई 2025 को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह द्वारा जिला पंचायत कार्यालय में ग्राम पंचायत पोई के सरपंच मानसिंह कन्नोजे, सचिव श्रीमति रामकली कुशवाह, जीआरएस योगेश यादव, मोबिलाईजर सुमन कन्नोजे को आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। 


कुछ दिनों पूर्व ही जिला पंचायत सीईओ श्री सिंह द्वारा जनपद पंचायत भीकनगाव को आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया था। तभी जनपद सीईओ श्रीमति पूजा मालाकार सैनी ने आईएसओ सर्टिफिकेट मिलने के बाद अधीनस्थ पंचायतों को भी गुणवत्ता में सुधार कर उत्कृष्ट कार्य करने की बात कही थी। ग्राम पंचायत पोई सरपंच मानसिंह कन्नोजे उच्च शिक्षित है एमपीपीएससी इंटरव्यू दे चुके है। साथ ही अतिथियों के आगमन पर उनके स्वागत में 01 वृक्ष मां के नाम अभियान चला रहे है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)