33 करोड़ की लागत के बाद भी अधूरी 3 किलोमीटर की नहर
धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री
धार जिले की तीसरे चरण की नहर कागजो पर पूर्ण जमीनी हकीकत कुछ ओर धार जिले के कूक्षी तहसील अंतर्गत की निसरपुर कड़माल के किसानों ने कल sdm कार्यालय जाकर लगाई थी गुहार जिसके बाद आज दोपहर sdm विशाल धाकड़ ने किसानों की समस्या को मौके पर जाकर ओम्कारेश्वर परियोजना की नहर का मौका निरीक्षण किया जहा किसानों ने अधूरी नहर के कारण कई परेशानियां बताई sdm धाकड़ ने nvda नहर परियोजना के अधिकारी से जानकारी तो बताया कि अधूरे कार्य के कारण पुराने ठेकेदार को ब्लेक लिस्ट किया गया और अभी भोपाल में पत्राचार के माध्यम से यहां की समस्या के बारे में बताया है इधर किसानों का आरोप है कि जब मौके पर नहरों के कार्य अधूरे तो कागजों में कैसे पूरी
किसानों के खेतों में जगह जगह नालिया खोदकर पड़े अधूरे काम जिसके कारण खेती करना मुश्किल जिसके कारण काफी परेशानियां हो रही ओर जिस विकास की बात बार बार दोहराई जाती है मगर नहरों का विकास देखना हो तो मौके पर आए वरिष्ठ अधिकारी, किसानों का आरोप की अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं तो फिर होगा धरना प्रदर्शन