पिपल्या, कतरगाँव एवं कोगावां में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

Jansampark Khabar
0

 




जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री 


     खरगोन ।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश  अखिलेश जोशी के निर्देश पर प्राधिकरण की सचिव एवं वरिष्ठ खंड न्यायाधीश सुश्री प्रीति जैन ने ग्राम पंचायत पिपल्या, कतरगाँव और कोगांवा में विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से आम जन को कानून और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। 


     ग्राम पिपल्या के पंचायत भवन में ग्रामीणों से रूबरू हुई न्यायाधीश ने उपस्थित पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से गांव में चल रही सरकारी योजनाओं की अपडेट ली। यहां मनरेगा की जानकारी देते हुए न्यायाधीश ने कहा कि यह दुनिया की सबसे बड़ी योजना है इसके तहत गांव का सर्वांगीण विकास होता है तथा गांव के संसाधनों में भी वृद्धि होती हैं। जैसे गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र या स्कूल भवन का निर्माण होगा तो वहां के कुशल और अकुशल दोनो श्रेणी के मजदूरों को काम मिलेगा। इस योजना में सरकार द्वारा हर मजदूर को रोजगार की गारंटी दी गई है। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर सचिव सोहन खोडे, अंतिम बाला सीटोले, अर्चना सीटोले, राजकुमारी वर्मा, पीएलवी दुर्गेश राजदीप, जोजो मुरियादन उपस्थित थे।


      ग्राम पंचायत कतरगांव में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक साक्षरता और मनरेगा योजना के तहत न्यायाधीश ने ग्रामीणों को सरकार की मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सहित जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी। सरपंच प्रकाश पाटीदार, सचिव सुनील भालेकर उपस्थित रहे। 


       ग्राम पंचायत कोगांवा में नालसा की एसिड अटैक पीड़ितों को विधिक सहायता योजना के तहत न्यायाधीश प्रीति जैन ने बताया कि एसिड अटैक पीड़ितों को किसी भी अस्पताल में इलाज से मना नहीं किया जा सकता है। जब भी किसी पर एसिड हमला हो तो सबसे पहले उसके घाव पर लगातार साफ पानी डाले और तुरंत अस्पताल पहुंचाएं। पॉक्सो एक्ट की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अधिकतर लोग बदनामी के डर से यौन दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ की घटनाओं की शिकायत नहीं करते लेकिन उन्हें डरना नहीं चाहिए। क्योंकि ऐसे मामलों में पीड़ित लड़की या उसके परिवार की पहचान उजागर नहीं की जाती है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सचिव मोहन निंगवाल, सहायक सचिव कपिल जाट, कुंदन जाट, मनदीप सिंह तवर एवं दीपिका वर्मा उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)