गोल्डन कैफे मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा ली शपथ
धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारे देश के जांबाज सेना के द्वारा आतंकवाद पर जो प्रहार किया गया इसके चलते पाकिस्तान का खुलकर समर्थन करने वाले एवं भारत का विरोध करने वाले जो देश आतंकवादी देश का समर्थन करता है और भारत का विरोध करता है ऐसे देश एवं उसके द्वारा उत्पादित वस्तुओं का हम उपयोग नहीं कर सकते। हमारे पैसे से ही वह आतंकियों का समर्थन करते हैं। इस संबंध में नगर कुक्षी के गोल्डन कैसे मित्र मंडल के सभी सदस्यों के द्वारा शपथ ली गई कि, पाकिस्तान सहित चीन,तुर्की,अजरबैजान देशों जितने भी प्रोडक्ट है उनका तथा इन देशों की यात्रा नही करने पुरजोर विरोध कर आम जनता से एवं समस्त नगर वासियों एवं देशवासियों से आवाहन किया है आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों का एवं उनके प्रोडक्ट का फोटो विरोध करे।