जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने 15 मई को जल निगम की प्रगतिरत निमरानी समूह जल प्रदाय योजना कसरावद स्थित जल शोधन संयत्र एवं लेपा में स्थित इन्टकवेल का निरीक्षण कर योजना के कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जल प्रदाय योजना के कार्य में तेजी लाने और इसे समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जल निगम के महाप्रबंधक डीएस पचल्या एवं जल निगम के अन्य अधिकारी तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।