सिगनूर में मनाया अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस, सबसे बुजुर्ग दादा-दादी सम्मान के अवसर पर जीवन के अनुभव साझा किए

Jansampark Khabar
0

 



जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री 

    खरगोन मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान द्वारा 15 मई अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम गोगावा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सिगनूर में मनाया गया। डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर आनंद केबी मंसारे ने बताया कि जिला प्रशासन व नोडल अधिकारी आरएन शर्मा के निर्देशानुसार पंचायत स्तर पर आम लोगों में परिवार का महत्व तथा संयुक्त परिवार की आज के दौर में आवश्यकता पर संगोष्ठी परिचर्चा का आयोजन किया गया। आपस में स्नेह, एक दूसरे की मदद तथा सामाजिक दायित्व का निर्वहन तथा जीवन में आनंद और खुशहाली के लिए परिवार के साथ जीवन बहुत जरूरी है। 

   वयो वृद्ध सुखराम और बसंती बाई ने सफल जीवन में नाती-पोते तक साथ रहने के आनंदमय पल साझा किए। इस दौरान उन्हें शाल श्रीफल व पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया। नव ज्योति आनंद क्लब खरगोन से लखन लाल पगारे ने मधुर गीत से परिवार का महत्व बताया। इस अवसर पर देवराम पटेल, गोपाल मोरे, चैन सिंह डावर, रमेश चक्रवर्ती, विमल खतवासे, संजय पगारे, भुक्कन खतवासे, अनिल मोरे, गणेश, चंपालाल, लक्ष्मी बाई, गुलाब बाई, रमाबाई उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)