खरगोन पुलिस ने अवैध जुआ खेलने वालों के विरुद्ध की कार्यवाही

Jansampark Khabar
0

 


जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री 


थाना कसरावद पर की गई अवैध जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कार्यवाही,

थाना कसरावद पर की गई कार्यवाही मे अवैध जुआ खेलने वाले 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 

आरोपियों के कब्जे से कुल नगदी 10 हजार 30 रुपये व 52 ताश पत्ते की गड्डी पुलिस ने की जप्त।


    खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ रेंज सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जुआ सट्टा के अवैध संचालन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन  धर्मराज मीणा के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) भापुसे नरेंद्र रावत, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे थाना कसरावद पर अवैध जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।


     दिनांक 14.05.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम पिपलगोन मे जितेन्द्र राठोर के खेत मे कुछ लोग ताश पत्तो से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर टीम को मुखबिर की सूचना से अवगत करवाकर पुलिस टीम ने ग्राम पिपलगोन मे जितेन्द्र राठोर के खेत मे दबिश डालने हेतु तत्काल रवाना किया गया, जहां पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर दबिश दी जिसमे मौके पर ताश पत्तो से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते कुल 04 व्यक्तियों को पकड़ा गया ।


     मौके पर मिले चारों व्यक्तियों से पुलिस टीम को नगदी व ताश पत्ते मिले जिसमे टीम के द्वारा आरोपियों के कब्जे से कुल 10,030/-रुपये नगदी एवं 52 ताश पत्ते को नियमानुसार विधिवत जप्त कर थाना कसरावद पर आरोपीयो के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट व धारा 45 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।


     उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कसरावद राजेंद्र बर्मन के नेतृत्व मे उनि महेश यादव, सउनि आशीष पटेल, प्रआर.अनिल परिहार, प्रआर .महेश मालवीया, आर. विक्कु, आर. अभय, आर. सोरभ, आर.जितेन्द्र, आर. महेन्द्र, आर. संदीप का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)