स्थानांतरण प्रस्तावों का परीक्षण कर प्रस्ताव तैयार करने समिति गठित

Jansampark Khabar
0

 


जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री 

      खरगोन। मध्यप्रदेश शासन द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थानांतरण किये जाने के लिए 01 मई से 30 मई 2025 तक की अवधि के लिए स्थानांतरण से प्रतिबंध को शिथिल किया गया है। इस अवधि में जिले में स्थिति विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के स्थानांतरण संबंधित प्रस्तावों का परीक्षण कर स्थानांतरण प्रस्ताव तैयार करने के लिए कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल द्वारा समिति का गठन किया गया है। 


राजस्व विभाग के स्थानांतरण प्रस्तावों के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर को तथा अन्य विभागों के जिला अधिकारियों से प्राप्त प्रस्तावों के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस समिति में जिला कोषालय अधिकारी सुश्री हेमलता शर्मा को सदस्य बनाया गया है। संबंधित विभाग का जिला अधिकारी इस समिति का सदस्य सचिव रहेगा। 


शासन के निर्देशों के अनुसार प्रशासनिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय अधिकारी स्थानांतरण का औचित्य दर्शाते हुए निर्धारित प्रारूप में प्रस्ताव तैयार कर समिति के समक्ष परीक्षण के लिए प्रस्तुत करेंगे। जिला कलेक्टर एवं प्रभारी मंत्री के अनुमोदन उपरांत जिला स्तर पर स्थानांतरण आदेश जारी किये जाएंगे। सभी विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि स्थानांतरण प्रस्ताव की नस्ती में अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों की सूची और रिक्त पदों की पदवार जानकारी भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)