जिले की प्रगति को लेकर प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की समीक्षा बैठक

Jansampark Khabar
0

 

विकास कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश


      धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

 नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग मंत्री और धार जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेढ़ा, विधायक नीना वर्मा और प्रताप ग्रेवाल सहित निलेश भारती,चंचल पाटीदार, जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, एसपी मनोज कुमार सिंह मौजूद थे।

        प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बारिश पूर्व नालों की सफाई का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए। स्वास्थ्य अमले को मौसमी बीमारियों की आशंका को देखते हुए सजग रहने और तय कार्ययोजना के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के प्रशिक्षण की तैयारी गांव-गांव और वार्ड स्तर पर करने को कहा गया।

       मांडव में बनने वाले बड़े होटलों को जल पुनर्चक्रण प्रणाली अपनाने को कहा गया, वहीं मनावर और कुक्षी के लिए बायपास प्रस्ताव और कुक्षी के मास्टर प्लान का मसौदा तैयार करने के निर्देश दिए गए। सरकारी तालाबों से अतिक्रमण हटाने पर सख्ती से कार्रवाई करने और प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी पात्र को लाभ से वंचित न रखने के निर्देश भी दिए गए।



धार उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना की समीक्षा

      बैठक में धार उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना पर भी विस्तृत चर्चा हुई। परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति 13 मार्च 2025 को 1869.72 करोड़ रुपये की दी गई। इसका अनुबंध 1421.19 करोड़ रुपये में मेसर्स नवयुगा इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड हैदराबाद से किया गया है। परियोजना के तहत नर्मदा नदी से 17.60 क्यूमेक्स जल उठाकर 183 गांवों की 55002 हेक्टेयर भूमि सिंचित की जाएगी। यह कार्य 2030 तक पूर्ण किया जाना है। परियोजना के पूर्ण होने के बाद एजेंसी पांच वर्ष तक संचालन और रखरखाव करेगी।


पीथमपुर ड्रेनेज योजना और महिला हॉस्टल निर्माण की दी गई जानकारी

       कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने पीथमपुर नगर परिषद के ड्रेनेज प्लान की जानकारी दी और बताया कि 190 करोड़ रुपये की लागत का विस्तृत सिवरेज प्रोजेक्ट अमृत योजना के तहत स्वीकृति हेतु तैयार किया गया है। पीथमपुर में कार्यरत महिलाओं के लिए 300 बेड का वुमन हॉस्टल बनाने की जानकारी भी साझा की गई।


स्वच्छता अभियान और जल प्रदाय योजनाओं की प्रगति

      जिला शहरी विकास अभिकरण की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से स्वच्छता अभियान को मजबूती देने पर बल दिया। सफाई मित्रों को प्रोत्साहन और सम्मानित करने के निर्देश दिए गए।म.प्र. जल निगम द्वारा संचालित 7 समूह जल प्रदाय योजनाओं में जिले के 1299 ग्राम शामिल हैं, जिनमें से 685 ग्रामों में कार्य पूर्ण हो चुका है। 1200 स्वीकृत आंगनवाड़ी भवनों में से 509 का निर्माण पूर्ण, 766 का कार्य जारी है और 676 भवनविहीन केंद्रों के प्रस्ताव भोपाल भेजे गए हैं।


श्रम विभाग में उल्लेखनीय प्रगति

      बताया गया कि लेबर बजट अंतर्गत जिले ने 50.33 लाख मानव दिवस के लक्ष्य के विरुद्ध 65.75 लाख मानव दिवस सृजन कर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

     बैठक में प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से सतत संवाद बनाकर जिले को विकास की नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने का आह्वान किया।बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सेना का धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया।


युवा संगम प्लेसमेंट में 55 युवाओं का चयन

    धार, 19 मई 2025/ प्रशिक्षण एवं नियोजन अधिकारी जितेन्द्र सिंह बदनोरा ने बताया कि  जिला रोजगार कार्यालय धार, प्राचार्य आय.टी.आय. धार एवं महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उघोग केन्द्र धार के संयुक्त तत्वाधान मे शासकीय आईटीआई धार में युवा संगम प्लेसमेंट प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न कम्पनियों में 55 युवाओं का चयन किया गया। उक्त प्लेसमेंट ड्राइव में साक्षात्कार के माध्यम से एनाल्टेक लैब पीथमपुर -2, न्यू ज़ील फैशन वियर प्रायवेट लिमिटेड बदनावर 9,  हिम टेक्नोफोर्ज लिमिटेड पीथमपुर 12, युवाशक्ति स्किल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 6, केस न्यू कंस्ट्रक्शन पीथमपुर 10, शंकर न्यूट्रिकॉन लिमिटेड पीथमपुर 16 का चयन किया गया।  कम्पनी के एच.आर ने बताया कि बस एवं मेस फेसिलिटी प्रदान की जावेगी। संस्था के प्रभारी प्राचार्य ने चयनित युवाओ को नियुक्ति पत्र प्रदान किये एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। प्लेसमेंट ड्राइव मे भंवरसिंह मलैया, प्रिया दाभोलकर, सतीश डोडिया, प्रवीण सावनेर, अनूप सिंगार, जगदीश मौर्य,  हरिओम अहिरवार, इनेश सोलंकी, विजय बैगा, संतोष साकेत, प्रियंका दुबे, भगवान गोयल, अशरफ हुसैन, कृष्णा कुमार, सतीश विश्वकर्मा, संजय पाल, अंशुल दांगी, पूनमचंद कनेल, गिर्जेश गुप्ता, दिनेश अहिरवार, चन्द्रमा पाल आदि का सहयोग रहा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)