कुक्षी पुलिस की बड़ी कार्यवाही तीन वर्ष से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार

Jansampark Khabar
0

 



धार ब्यूरो  इकबाल खत्री

        धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र में मध्य रात्री में चलाये गये कांबिंग गस्त अभियान में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गीतेश कुमार गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुक्षी  सुनिल गुमा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव ने चार टीम का गठन कर रात्री में अपनी अपनी बीट में रवाना किया गया था जो टीम के लगातार प्रयास के दौरान मुखबीर के माध्यम से एवं तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर तीन वर्ष से फरार दो हजार रुपये का फरार वारण्टी सखाराम पिता ईडा जाति भील निवासी आमलझुमल, स्थाई वारण्टी ज्वारसिंह पिता पुलसिंह भील निवासी बडग्यार व पुना पिता बांगरिया जाति भील निवासी लोहारी, गिरफ्तारी वारष्टी शिव पिठा जगदीश प्रजापत निवासी निसरपुर, अक्षय पिता गुलाब गोस्वामी निवासी निसरपुर, हरी पिता विमल शिवहरे निवासी निसरपुर, राजा पिता रमेश चिल्लारे निवासी देशवालिया को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।


इस  सफलता में उनि अनुप बघेल, उनि रवि वास्के चौकी प्रभारी निसरपुर, उनि धनसिंह सस्तिया, सउनि निलेश मालवीय, सउनि थानसिंह जमरा, प्रआर 839 दिपेन्द्र डावर, प्रआर 366 चन्दरसिंह, प्रआर 88 आमीर अंसारी, प्रआर 440 वेस्ता सोलिया, प्रआर 500 रेमसिंह, प्रआर 866 खेमचन्द्रपाल, आर 705 भुरसिंह डावर, आर 541 प्रेमसिंह, आर 55 रवि अलावे कुक्षी पुलिस का विशेष योगदान रहा है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)