एस.डी.ई.आर.एफ. बड़वानी होमगार्ड की संयुक्त टीम ने तहसील ठीकरी के आजीविका मिशन भवन में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया

Jansampark Khabar
0


संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

        बड़वानी  देश की बाह्य एवं आंतरिक परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर  ग़ुँचा सनोबर द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में तहसील ठीकरी में विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में एस.डी.ई.आर.एफ. टीम द्वारा 90 आम नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों में आमजन की सहायता करने के लिए आवश्यक तकनीकी व व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। 

        जिला सेनानी  शरद चंद्र राय के मार्गदर्शन में  मनोज ठाकुर, मुकेश लोमड़े और उनकी एस.डी.ई.आर.एफ. होमगार्ड की संयुक्त टीम ने सिविल डिफेंस वालेंटियर्स को आपदा प्रबंधन, आग, प्राथमिक उपचार, हवाई हमले के बाद बचाव एवं राहत कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण का उद्देश्य नागरिकों को विपरीत परिस्थितियों में जागरूक एवं सक्षम बनाना रहा, ताकि वे आवश्यकता पड़ने पर समाज की सेवा में योगदान दे सकें।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)