जल स्रोतों की सफाई होने तक टैंकर से पेयजल प्रदाय की व्यवस्था की गई
जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन। जिले के झिरन्या विकासखंड के ग्राम मिटावल में पेट दर्द एवं दस्ट से लोगों के बीमार होने की सूचना मिलने पर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने आज मिटावल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा एम एस सिसोदिया, एसडीएम आकांक्षा करोठिया, जनपद सीईओ श्रीवास्तव एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने मिटावल पहुंचकर स्थिति को देखा। दूषित पानी पीने की वजह से लोगों के पेट दर्द और दस्त की बीमारी से पीड़ित होने की संभावना है। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सिसोदिया ने बताया कि उनकी टीम ने गांव के 125 घरों में जाकर लगभग 600 लोगों की जांच की है इसमें 39 लोग पेट दर्द और दस्त की शिकायत से पीड़ित पाए गए हैं । इन सभी का उपचार किया जा रहा है, सभी की हालत खतरे से बाहर है और कोई जनहानि नहीं हुई है। मिटावल के अस्पताल में भी मरीजों की जांच की जा रही है और आवश्यक दवाईयां दी जा रही है। गांव से पेयजल और मल के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे गए हैं।
मिटावल में दूषित पेयजल के कारण लोगों के बीमार होने की संभावना को देखते हुए वहां के जल स्रोतों की सफाई के निर्देश दिए गए हैं और तात्कालिक रूप से टैंकर से पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। गांव के मटन मार्केट को भी नई जगह पर ले जाने के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम पंचायत को गांव के नालियों की सफाई करने और जल स्रोतों के पास स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।