संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
अलीराजपुर हिंदुआ सूर्य वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती अलीराजपुर में असाडा राजपुत समाजजनों ने बड़ी धूमधाम से मनाई। दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन तिरंगा यात्रा वाहन रैली का आयोजन किया गया, जिसमें राजपुत समाज की महिलाओं और पुरुषों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक संगठन की अलीराजपुर और गुजरात इकाई के पदाधिकारि भी मौजूद रहें। संगठन के पदाधिकारियों ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम के दूसरे दिवस शौर्य यात्रा में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने अपनी महत्ती उपस्थिति दर्ज करवाकर अतिथियों का सत्कार किया। आपको बता दें कि इस गरिमामय आयोजन में मध्यप्रदेश सहित गुजरात के राजपुत सरदार और क्षत्राणियां मौजूद थी। कार्यक्रम में इंदौर,भोपाल, उज्जैन,रतलाम,धार, झाबुआ,नागदा, पुना, अहमदाबाद,बड़ौदा,दाहोद सहित तीनों राज्यों के राजपुत समाजजनों ने शिरकत की।
जिले में सक्रियता के साथ कार्य कर रहा अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक संगठन
अलीराजपुर जिले में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक संगठन लंबे समय से आमजन के लिए कार्यरत हैं। संगठन की मीडिया संयोजक भावना आशीष सिंह वाघेला ने बताया कि संगठन अपने मूल कार्य और नैतिक सिद्धांतों को लेकर हर जगह हर संभव मदद के लिए कटिबद्ध होकर उपस्थित रहता है। संगठन की जिला अध्यक्ष जागृति शैलेन्द्र वाघेला ने संगठन के कार्यों को बताते हुए कहा कि हम संगठन में सभी संगठित होकर कार्य करते हैं,और हमारे पास कोई आता भी है तो हम उसको हर तरह का सहयोग देने का प्रयास करते हैं। आगे भी हमारे पास अगर कोई ऐसी घटना आती है तो हम हर संभव हर प्रकार से उनका सहयोग करेंगे। हमारी टीम हमेशा हर कार्य के लिए तत्पर रहती है, और मेरा सभी जिलेवासियों से निवेदन है कि अगर आपके आसपास कोई भी ऐसी घटना हो जिसे आप हमें बताना चाहते हो तो आप हमें जरूर अवगत करवाए,आप हमें गोपनीय तरीके से भी सूचना हमें दे सकते हैं, हमारी टीम हमेशा सहयोग के लिए खड़ी रहेगी।