इंदौर / क्राइम दर्पण न्यूज ,समाचार पत्र का पत्रकार मिलन समारोह इंदौर में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल बनवारीलाल सभागृह छत्रीबाग इंदौर में मुख्य अतिथि डी एस पी ग्रामीण उमाकांत चौधरी ,विशेष अतिथि इंदौर शहर काजी डॉ इशरत अली,नवनीत शुक्ला संपादक दैनिक दोपहर, मंजूर बेग सर्व धर्म संघ अध्यक्ष, पार्षद संदीप दुबे,रफीक खान, महेश चौधरी,सोहराब पटेल बाक पंचायत, फैसल इब्राहिम उद्योगपति,अब्दुल रहमान साहब समाज सेवी, कमलेश चौधरी वरिष्ठ पत्रकार नर्मदा पुरम, के आतिथ्य में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम अध्यक्षता संजय माहेश्वरी प्रबंधक क्राइम दर्पण ने की, इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सैयद रिजवान अली बाकानेर धार श्वेता सोनी धार शिवाजी चौहान धरमपुरी, विशाल मौर्य खरगोन किशोर भार्गव कसरावद राउफ खान खड़कवानी, नौशाद खान, मोहम्मद आरिफ खान ,सना खान को उत्कृष्ट समाज सेवा पत्रकारिता के लिए प्रशंसा पत्र शिल्ड देकर सम्मानित किया। नवनीत गुप्ता ने कहा सौ बका नहीं एक लिखा सही पत्रकारिता है भारत पाकिस्तान युद्ध में कुछ चैनलों ने बक बक बका की पत्रकारिता कर जनता को कुछ भी परोसा,पर जनता ने एक लिखा अखबार की पत्रकारिता पर भरोसा किया जो प्रशंसनीय है, श्री चौधरी,डॉ काजी ने कहा आज भी भरोसे को ईमानदारी की पत्रकारिता जिंदा है जिसने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को संभाल रखा है, और देश के सैनिकों को।सलाम जिन्होंने पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ाया।
मंजूर बेग ने कहा क्राइम दर्पण की पत्रकारिता और आज ईमानदार निष्पक्ष न्यायायिक पत्रकारों का सम्मान प्रशंसनीय है। सभी अतिथियों का पुष्पमाला से सगत सम्मान किया,कार्यक्रम का संचालन समीक्षा माहेश्वरी,लोकेंद्र सिंह राठौर, राजेश तिवारी ने किया, आभार एम एच खुजनेरी, शब्बीर भाई बेगवाला ने माना,