जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
पुलिस के द्वारा यात्री बसों व स्कूल बसों मे उपलब्ध सुरक्षा मानकों की जांच की गई,
क्षमता से अधिक यात्री/ स्कूल के बच्चों को न बिठाने की दी हिदायत,
दिनांक 13.05.2025 से 17.05.2025 तक कुल 51 बसों पर की गई चालानी कार्यवाही।
खरगोन। पुलिस मुख्यालय के द्वारा बढ़ते वाहन दुर्घटनाओ व यातायात सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश स्तर पर शैक्षिक संस्था संचालकों को बच्चों के आवागमन में एवं राहगीरों की सुरक्षा हेतु शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप, फिट, अधिकृत वाहन उपयोग करने के साथ ही इन मानकों की जांच हेतु विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है । प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीणा के निर्देशन मे जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
इसी तारतम्य मे जिला खरगोन के समस्त थानों पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं/विद्यालयों में जाकर एवं पृथक पृथक चेकिंग प्वाइंटों में विद्यालय वाहनों व यात्री वाहनों की जांच की गई । विद्यालय में शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था जैसे प्राथमिक उपचार किट, गति नियंत्रण यंत्र, अग्निशमन यंत्र, वाहनों के दरवाजे, वाहनों की बॉडी, दस्तावेज, गति नियंत्रक यंत्र, चालक का लाइसेंस, वाहन फिटनेस इत्यादि चेक किए गए ।
संस्था संचालकों, वाहन चालक एवं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा में लगे स्टाफ को बच्चों को परिचय प्रदर्शित करने की अनिवार्यता के विषय में समझाया, साथ ही वाहनों में आकस्मिक सेवा संपर्क नंबर एवं संबंधित संपर्क नंबर वाहनों में अंकित करने हेतु हिदायत दी गई । विभिन्न चेकिंग प्वाइंटों में यातायात पुलिस के द्वारा लगभग कुल 150 स्कूल/यात्री बसों को चेक किया गया व सुरक्षा में अनुपयुक्त, निर्धारित मानकों के विपरीत पाए गए लगभग 51 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर व सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है ।
यात्री बस संचालकों को क्षमता से अधिक यात्रियों को बस में नहीं बैठना, तेज गति से वाहन नहीं चलाना, बिना वैध कागजो अथवा परमिट के वाहन को नहीं चलाना, स्कूल के छात्र-छात्राओं को ले जाने वाले वाहनों को तेज गति से नहीं चलने हेतु हिदायत दी गई, बसों मे फर्स्टऐड किट, फायर एक्सटिंगिशर आदि की जांच की गई ।
इस विशेष अभियान का आगाज जिला खरगोन मे हो गया है, जिले के समस्त थानों के द्वारा इस अभियान के तहत ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई है और इस प्रकार की कार्यवाही पुलिस द्वारा निरंतर जारी रहेगी ।