स्किल डेवलपमेंट में योगदान के लिए डॉ. चौबे को मिली फर्स्ट रैंक

Jansampark Khabar
0

 


संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

बड़वानी  प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी की प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में कार्यरत स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के करियर काउंसलर और संभागीय नोडल अधिकारी डॉ. मधुसूदन चौबे को विशेष मान्यता पुरस्कार श्रेणी में स्किल डेवलपमेंट में एक्सेप्शनल योगदान देने के लिए पुरस्कृत करते हुए फर्स्ट रैंक में रखा गया है. इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य, डॉ. मीनाक्षी पंवार, डॉ. डी.के. वर्मा, डॉ. जयराम बघेल,  डॉ. अर्चना सिसौदिया, डॉ. चन्दा यादव, डॉ. आदित्य शुक्ला आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की ।


मिला प्रमाण-पत्र कार्यकर्ता डॉ. प्रीति गुलवानिया और वर्षा मुजाल्दे ने बताया कि शासकीय ठाकुर रणमत सिंह कॉलेज रीवा, स्वामी विवेकानन्द करियर मार्गदर्शन योजना, उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन के संभागीय कार्यालय, रीवा और डीएमसी फिनिशिंग स्कूल प्रायवेट लिमिटेड पुणे की और से प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें उल्लेख किया गया कि डॉ. मधुसूदन चौबे को कौशल विकास में आपवादिक योगदान देने के लिए फर्स्ट रैंक के साथ विशेष मान्यता पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाता है।  


कार्यकर्ताओं को श्रेय प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य ने प्रमाण पत्र करियर सेल के कार्यकर्ताओं जगमोहन गोले, वर्षा मुजाल्दे, अर्नी गुप्ता और डॉ. मधुसूदन चौबे को सौंपते हुए कहा कि यह डॉ. चौबे और कॉलेज के लिए गौरव की बात है. स्किल डेवलपमेंट आज की प्रमुख आवश्यकता है। डॉ. चौबे ने कहा कि इस उपलब्धि का पूरा श्रेय करियर सेल के कार्यकर्ताओं को है. वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करियर सेल की गतिविधियों के आयोजन में योगदान दे रहे हैं. उनकी सक्रियता के कारण ही करियर इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के लिए उपयोगी कार्य कर पा रहा है. मैं इस सम्मान को कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूँ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)