स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 85 व्यक्तियों के जाँच के लिए सेम्पल लिये गये
संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बड़वानी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में विशेष न्यायाधीश मोहम्मद रईस खॉन विशेष न्यायाधीश की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बड़वानी एवं स्वास्थ्य विभाग बड़वानी के संयुक्त तात्वाधान में 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर ए.डी.आर भवन के कान्फ्रेस हॉल में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के अवसर सचिव अमूल मण्डलोई ने बताया कि आज कल युवाओ को समय से पहले अचानक हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक, माईग्रेन की समस्या आ रही है । आमजन अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे । समय-समय पर अपना बी.पी., शुगर, कोलेस्ट्रोल अन्य चेक करवाये। यह समय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का समय है व निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लॉभ लेते रहे ।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से जिला न्यायालय बड़वानी के न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं न्यायालय के कर्मचारीगण का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में मुख्यत बी.पी., शुगर, कोलेस्ट्रोल आदि अन्य जाँच के सेम्पल लिये गये।स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 85 व्यक्तियों के जाँच के लिए सेम्पल लिये गये। शिविर में अस्थि रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ, ई.एन.टी. रोग विशेषज्ञ, एम.डी. मेडिसन मनोरोग विशेषज्ञ, ई. सी.जी टेक्निशियन, आदि द्वारा स्वास्थ्य जाँच की गई ।
इस अवसर पर इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश मोहम्मद रईश खान, रेखा चन्द्रवंशी तृतीय अपर जिला न्यायाधीश बड़वानी, मानवेन्द्र पवार द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश बड़वानी, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश चंदनसिंह चौहान, अमन भूरिया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बड़वानी, महेन्द्र सिंह रावत व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड बड़वानी, राजश्री भार्गत कनिष्ठ खण्ड बड़वानी, पुष्पेन्द्र रावत कनिष्ठ खण्ड न्यायिक मजिस्ट्रेट बड़वानी. जिला विधिक सहायता अधिकारी रॉबिन दयाल, पी.के मुकाती अध्यक्ष अधिवक्ता संघ बड़वानी, समस्त अधिवक्तागण बड़वानी, मुख्य जिला एवं चिकित्सा अधिकारी सुरेखा जमरे, डॉ नितिन पटेल व स्वास्थ्य विभाग की टीम सदस्य, पी.एल. व्ही, पक्षकार गण एवं अन्य समस्त विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।