खलटाका पुलिस ने फैक्ट्री मे हुई चोरी की घटना का किया खुलासा

Jansampark Khabar
0

 


 

जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री 


चोरी मे मामले मे शामिल 04 महिलाओ को किया गिरफ्तार,

आरोपी महिलाओ के कब्जे से पुलिस ने किया लोहे के पैडल व स्क्रेब (लोहा) कुल किमत करीबन 45000/- रुपये का जप्त। 


        खरगोन। पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीणा द्वारा जिला खरगोन में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) भापुसे नरेंद्र रावत, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना बलकवाडा की चौकी खलटाका पर पुलिस टीम ने चोरी करते 04 महिलाओ को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की। 



    `   दिनांक 13.05.25 को फरियादी निवासी धामनोद ने चौकी खलटाका थाना बलकवाड़ा पर आकर सूचना दी थी कि, खैतान केमिकल एण्ड फर्टिलाईजर्स लिमिटेड, परिसर औद्योगीक क्षेत्र निमरानी से लोहे के पैडल व स्क्रेब (लोहा) कुल किमत करीबन 45,000/- रुपये का सामान चोरी हुआ है । प्राप्त सूचना पर चौकी खलटाका पर अपराध क्रमांक 136/25 धारा धारा 331(3),305(A) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।


        थाना क्षेत्र मे चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीणा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) भापुसे नरेंद्र रावत, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल एवं एसडीओपी मंडलेश्वर मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बलकवाड़ा निरीक्षक  रितेश यादव व चौकी प्रभारी खलटाका उनि राजेन्द्र अवास्या के नेतृत्व मे चौकी खलटाका पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया, व फैक्ट्री व आसपास के क्षेत्र के सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले गए जिसमे घटना स्थल पर कुछ महिलाओ की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई । 


        परिणामस्वरूप पुलिस टीम ने तत्काल संदिग्ध महिलाओ की जानकारी एकत्रित की गई व चिन्हित 04 महिलाओ को अभिरक्षा मे लिया गया जिनसे मनोवैज्ञानिक तरीके व बारीकी से पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त चोरी को कारीत करना स्वीकार किया गया । पुलिस टीम के द्वारा आरोपी महिलाओ के कब्जे से चोरी किया लोहे के पैडल व स्क्रेब (लोहा) कुल किमत लगभग 45,000/- रुपये का सामान नियमानुसार विधिवत जप्त कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया । 


        उक्त की गई कार्यवाही मे एसडीओपी मंडलेश्वर  मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक रितेश यादव के नेतृत्व में चौकी प्रभारी खलटांका उनि राजेन्द्र अवास्या, सउनि अशोक नैय्यर, प्रआर रामेश्वर पाण्डे,  प्र.आर. धनसिंग पवार, प्रआर  अखिलेश भूरिया, आर. नीरज यादव, आर. राकेश चौहान, आर.नरेन्द्र जाट, म.आर. दिक्षा यादव, म.आर. सपना जमरे, आपरेटर अजय सोलंकी, अनिल मोगरे की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)