आपदा व आपात स्थितियों से बचाव के लिए सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को दिया प्रशिक्षण

Jansampark Khabar
0





जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री 


        खरगोन। भारत शासन के आदेशानुसार सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स बनाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में सिविल डिफेंस की कंट्रोलर कलेक्टर खरगोन के मार्गदर्शन में 14 मई को जिले में बनाए गए नवीन 130 सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को होमगार्ड लाईन खरगोन में प्रशिक्षण दिया गया। 


         प्लाटून कमांडर होमगार्ड खरगोन शिवप्रसाद उईके के नेतृत्व में एसडीआरएफ एवं होमगार्ड टीम द्वारा दिए गए प्रशिक्षण में एमएफआर (मेडिकल फर्स्ट रिस्पॉन्डर), सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रसिसटेशन) के संबंध में बताया गया एवं आपदा प्रबंध सामग्री व उपकरणों की जानकारी दी गई। ताकि आपात स्थितियों में आम जनमानस का बचाव कर शासन प्रशासन सहयोग कर सके। साथ ही आग बुझाने, मलवे में दबे घायलों को निकाल कर उन्हें प्राथमिक उपचार देकर एंबुलेंस तक ले जाने की प्रक्रिया बताई गई। साथ ही उन्हें भूकंप व बाढ़ के दौरान बचाव कार्य करने की भी जानकारी दी गई। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने इस प्रशिक्षण को काफी उपयोगी बताया तथा विश्वास दिलाया कि वे किसी भी आपात स्थिति में लोगों की जान माल को बचाने के लिए प्रशासन की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)