15 मई को लाड़ली बहनों के खाते में जमा होगी 1250 रुपये की राशि

Jansampark Khabar
0


जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री 


जिले की 03 लाख 15 हजार 681 लाड़ली बहनों के खाते में 38.32 करोड़ की राशि जमा होगी


        खरगोन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 मई को सीधी जिले की गोपदबनास तहसील के ग्राम सीधीखुर्द में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों के खाते में माह मई 2025 की राशि हस्तातंरित करेंगे। लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपये की राशि जमा होगी। 


सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास सुश्री मोनिका बघेल ने बताया कि 15 मई को खरगोन जिले की 03 लाख 15 हजार 681 लाड़ली बहनों के खाते में 38 करोड़ 32 लाख 54 हजार 700 रुपये की राशि जमा होगी। सीधी जिले में आयोजित इस कार्यक्रम का आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। 


लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायत बड़वाह की 48 हजार 591, भगवानपुरा की 27 हजार 189, भीकनगांव की 32 हजार 07, गोगांवां की 21 हजार 230, झिरन्या की 30 हजार 237, कसरावद की 42 हजार 05, खरगोन की 21 हजार 757, महेश्वर की 34 हजार 184 एवं जनपद पंचायत सेगांव की 14 हजार 257 महिलाओं को लाभ मिल रहा है। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रों में नगरपालिका बड़वाह की 3841, खरगोन की 17 हजार 61, सनावद की 5260, भीकनगांव की 2828, बिस्टान की 3272, करही पाडल्या की 1857, कसरावद की 3950, महेश्वर की 4089 एवं मण्डलेश्वर की 2066 महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)