संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बड़वानी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1, बड़वानी में संचालित व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत 20 दिवसीय ऑन द जॉब ट्रेनिंग चल रही है जिसमें आईटी के विद्यार्थियों की ट्रेनिंग विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ आईटी बड़वानी में करवाई जा रही है संस्था प्राचार्य ने बताया की ऑन द जॉब ट्रेनिंग विद्यार्थियों को रोजगार के लिए तैयार करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को कंप्यूटर संचालन, ऑफिस मैनेजमेंट, इंटरनेट बैंकिंग, व्यवहारिक कौशल, स्वरोजगार,मानव संसाधन और उपलब्ध सामग्री का उपयोग अपने कौशल का विकास करना सिखाया जा रहा है। व्यावसायिक प्रशिक्षक दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि आईटी के दो जॉब रोल संचालित है पहली कक्षा 9वी और 10वीं में डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा दूसरा 11वीं व 12वीं में जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर।
आईटी में शिक्षा को अधिक गतिशील आकर्षक और समावेशी शिक्षण वातावरण बनाने की क्षमता निहित है कंप्यूटर टैबलेट, डिजिटल प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन शिक्षण विद्यार्थियों को सशक्त बनाते हैं और डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया जैसे अभियानों को गति प्रदान कर भविष्य की संभावनाओं को पूरा करने में मदद करते हैं।