संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बुरहानपुर सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर हर्ष सिंह की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर सिंह ने विभागवार पत्रकों की समीक्षा करते हुए, समय-सीमा के भीतर निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में सीएम डेशबोर्ड अंतर्गत प्रगति की भी समीक्षा की गई एवं अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया।
कलेक्टर सिंह ने विभागवार गहनता के साथ सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की
उन्होंने बारी-बारी से विभाग प्रमुख से प्रकरणों की वस्तुस्थिती को लेकर चर्चा की। प्रगति नहीं मिलने पर कलेक्टर सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों पर प्राथमिकता और गंभीरता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत अधिक समय तक लंबित नहीं रहे, लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
खाद्य विभाग को राशन वितरण एवं ई-केवायसी कार्य में तेजी लाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिले में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष प्रयास अंतर्गत आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, ईकेवायसी गैस कनेक्शन एवं सिकल सेल एनिमिया जांच इत्यादि महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की गई और निर्देशित किया कि अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले इस बात का ध्यान रखा जायें।
जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा
समय-सीमा बैठक के पश्चात् जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा भी हुई, इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने जनपदों को पौधारोपण कार्ययोजना के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। बैठक में विधायक श्रीमति अर्चना चिटनिस ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किए जा रहे कार्य बारिश के पहले पूर्ण हो जाए। वहीं शासकीय एवं प्रायवेट ट्यूबवेलों की जानकारी एकत्रित करने एवं चौपालों का आयोजन कर ग्रामीणों को जल संरक्षण का संदेश देने की भी बात कहीं गई। यह भी कहा गया कि जिले में आयोजित होने वाले शासकीय कार्यक्रमों में भी प्लास्टिक की जगह बायोडिग्रेडेबल प्रोडक्ट्स का उपयोग किया जाये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ लता शरणागत, अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान सहित अन्य जिला अधिकारीगण मौजूद रहे।