जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन । कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने 19 मई को टीएल बैठक में सख्त रूख अपनाते हुए अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन पर वर्क कर शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, अपर कलेक्टर रेखा राठौर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, एसडीएम बीएस कलेश, डिप्टी कलेक्टर प्रताप कुमार आगास्या एवं सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने सर्वप्रथम सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए नाराजगी व्यक्त कि और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी जिला अधिकारी ’ए’ ग्रेड से नीचे नहीं आएगा। यदि कोई भी जिला अधिकारी ’ए’ ग्रेड से नीचे आता है तो उनका 01 दिन का वेतन काटा जाएगा। इस दौरान उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि प्रतिमाह जारी होने वाली सीएम हेल्पलाइन ग्रेडिंग के शेष दो दिन बचे है। इन दो दिनों में सीएम हेल्पलाइन पर वर्क कर शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। उन्होंने निर्देश दिये कि किसी भी जिला अधिकारी की सीएम हेल्पलाइन में 85 प्रतिशत से कम की र्ग्रेिडंग नहीं होना चाहिए।
बैठक में कलेक्टर सुश्री मित्तल ने भगवानपुरा, झिरन्या एवं सेगांव जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र में नवीन बैंक खोलने के लिए भवन का चिन्हांकन कर जानकारी आज ही प्रदान करें। ताकि क्षेत्र में नवीन बैंक की स्थापना कर क्षेत्रवासियों को बैंक संबंधी सुविधा दी जा सके।