समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

Jansampark Khabar
0



संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

        अलीराजपुर कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर सभाकक्ष में किया गया । इस बैठक में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी  प्रखर सिंह , अनुविभागीय अधिकारी  अर्थ जैन , अपर कलेक्टर  वीरेन्द्र सिंह, संयुक्‍त कलेक्‍टर  प्रियांशी भंवर, अनुविभागीय अधिकारी  तपीस पांडे ,  एस आर यादव ,  सीजी गोस्वामी , डिप्‍टी कलेक्‍टर  जीपी अग्रवाल,डिप्‍टी कलेक्‍टर  निधि मिश्रा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 

        इस बैठक में कलेक्टर डॉ बेडेकर ने विगत माह की 120 लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि 50 दिवस से अधिक प्राप्‍त शिकायतों का निराकरण करें ।

        इस दौरान कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने  राजस्‍व विभाग 17 , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग  8 , खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति शाखा की 2 , महिला एवं बाल विकास विभाग इत्‍यादी विभागों से संबंधित शिकायतों की समीक्षा की।  


        इस दौरान उन्होंने पीएचई  विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के प्रत्येक हैंडपंप सुचारू अवस्था में हो यह सुनिश्चित करें । ग्रामीणों एवं पशुधन को पेयजल से संबंधित कोई परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए । इस दौरान  जोबट व अलीराजपुर सीईओ को  समग्र से संबंधित शिकायतों का जल्‍द से जल्‍द निराकरण करने के निर्देश दिए। । साथ ही  खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति  से संबंधित शिकायतों को जांच कर तुरंत निराकरण करने के निर्देश विभाग प्रमुख को दिए।

इस दौरान  समस्त अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्‍त शिकायतों को गंभीरता पूर्वक एवं संतोष पूर्ण तरीके से निराकरण करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)