भविष्य की राह कॉलेज के करियर सेल से प्रतिदिन मार्गदर्शन ले रहे हैं युवा और उनके माता-पिता

Jansampark Khabar
0

 



संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

        बड़वानी मुझे डॉक्टर ही बनना है, पर मैं नीट की तैयारी के लिए ड्राप लूं या साथ में किसी ग्रेज्युएशन पाठ्यक्रम में एडमिशन ले लूं।  आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी में क्या अंतर है, इनमें एडमिशन कैसे होते हैं। फार्मेसी के साथ एमबीए कर लूं तो क्या संभावना रहेगी, आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस आने वाले समय में इंजीनियरों के लिए रोजगार के अवसर कम तो नहीं कर देगी, क्या मैं बीएड रेगुलर करते हुए साथ में भोज या किसी अन्य विश्वविद्यालय से पीजी कर सकता हूँ, क्या एक साथ की गई दो डिग्री मान्य रहेंगी।  मैं शिक्षक बनना चाहता हूँ तो मुझे पढ़ाई का कैसा पथ तय करना चाहिए, तीन साल का ग्रेज्युएशन करूँ कि चार साल वाला ग्रेज्युएशन करना ठीक रहेगा,  कॉमर्स में क्या करियर ऑप्शन हैं,  कॉलेज में कौनसे नए कोर्स शुरू हुए हैं, मुझे आर्टिस्ट बनना है, मैं कौनसा कोर्स करूँ, एलएल.बी. करने के बाद मेरे लिए क्या अवसर रहेंगे,  स्पोर्ट्स टीचर कैसे बनते हैं,  ऐसे विविध प्रश्नों के साथ प्रतिदिन अनेक युवा विद्यार्थी और उनके अभिभावक, माता-पिता आदि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ में संपर्क कर रहे हैं और करियर सेल की टीम की सहायता से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त कर रहे हैं।


 मार्गदर्शन की यह प्रक्रिया कॉलेज की प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के नेतृत्व में संचालित हो रही है  


जागरूक हो गए हैं पैरेंटस

        करियर मार्गदर्शक डॉ. मधुसूदन चौबे ने बताया कि हाल ही में दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित हुए हैं। ये विद्यार्थी जीवन के दो बड़े मोड़ होते हैं। यहाँ लिए गए निर्णय अकादमिक भविष्य और लक्ष्य की प्राप्ति को प्रभावित करते हैं। आजकल पैरेंट्स बहुत जागरूक हो गए हैं, वे अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सजग हैं। यही कारण है कि कॉलेज में बड़ी संख्या में युवा विद्यार्थी और उनके अभिभावक मार्गदर्शन लेने के लिए आ रहे हैं। प्रत्येक विद्यार्थी और अभिभावक से वन टू वन चर्चा करके उपलब्ध विकल्पों में से सबसे अच्छे विकल्प का चयन करने में करियर सेल सहयोग कर रहा है। 

    वृहत है करियर सेल टीम कार्यकर्ता वर्षा मुजाल्दे बताती है कि अग्रणी महाविद्यालय के करियर सेल की टीम बहुत बड़ी है और इसमें लगभग सभी क्षेत्रों में जानकारी रखने वाले सदस्य जुड़े हुए हैं।



     आवश्यकता अनुसार अन्य विशेषज्ञों से भी परामर्श दिलवाते हैं। दल में कला, वाणिज्य, विज्ञान, गणित, विधि, कम्प्यूटर, लायब्रेरी साइंस  आदि विविध संकायों में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट स्तर के साथी शामिल हैं। एनसीसी, एनएसएस, खेलकूद आदि से जुड़े सदस्य भी हैं। व्यापार, व्यवसाय, उद्यमिता करने वाले युवा भी टीम में हैं। आवश्यकता अनुसार डॉक्टर्स, इंजीनियर्स आदि का भी मार्गदर्शन उपलब्ध हो जाता है। यही कारण है कि प्रायः सभी की जिज्ञासाओं का समाधान करियर सेल में हो जाता है। बड़वानी नगर से ही नहीं, अपितु जिले के अन्य स्थाओं तथा निकटवर्ती जिलों से भी मार्गदर्शन के लिए सम्पर्क किया जाता है। 


ऑनलाइन भी दे रहे हैं मार्गदर्शन

    लायब्रेरी साइंस में पीएच.डी. डॉ. प्रीति गुलवानिया के नेतृत्व में करियर सेल की टीम यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन मार्गदर्शन भी दे रही है. इससे करियर सेल की सेवाओं का विस्तार हो रहा है। इन दिनों कॉलेज में चल रहे एडमिशन के परिप्रेक्ष्य में मार्गदर्शनात्मक वीडियोज भी बनाए जा रहे हैं। आप भी ले सकते हैं मार्गदर्शन यदि आप भी करियर सेल से मार्गदर्शन लेना चाहते हैं तो दोपहर 12 से 2.30 बजे के मध्य करियर सेल में संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)