संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बड़वानी जल गंगा संवर्धन अभियान का मुख्य उद्देश्य है जल संवर्धन करना इसके तहत पुरानी जल संरचनाओं को सहेज कर पुनः जीवित करना हैं। वही वर्तमान जल संरचनाओ को भी जल संवर्धन के उद्देश्य के साथ कार्य करना है। अतः जल संवर्धन की दिशा में सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में संबंधित विभाग लापरवाही न बरते अन्यथा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही जायेगी।
कलेक्टर गुंचा सनोबर ने उक्त बाते सोमवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में आयोजित बैठक के दौरान जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यो की समीक्षा करते हुए कही। इस दौरान कलेक्टर ने खेत तालाब एवं डगवेल रिचार्ज के कार्यो की जनपदवार समीक्षा करते हुए अप्रसन्नता जाहिर की। इस दौरान कलेक्टर ने कार्य करने वाले उपयंत्रियों को सख्त लहजे में चेताया कि वे आगामी दो दिवस में दिये गये लक्ष्यों को पूर्ण कर ले अन्यथा की स्थिति में उनका वेतन रोका जायेगा। तथा कार्यो में सुधार नही होने पर उनकी संविदा सेवा को आगे नही बढ़ाया जायेगा।
प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम की, कि समीक्षा
बैठक के दौरान कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम के कार्यो की भी समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने जनपदों में निर्माणाधीन आंगनवाड़ी भवन में शौचालय एवं बाउण्ड्रीवाल, विद्यालय, आश्रमों, छात्रावासों एवं स्वास्थ्य केन्द्रो में शौचालय एवं बाउण्ड्रीवाल, उचित मूल्य दुकान सह गोडाउन निर्माण, स्टाप डेम, चेक डेम सहित अन्य निर्माण कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने जनपद वार समीक्षा करते हुए संबंधित निर्माण ऐजेंसियों को निर्देशित किया कि कार्य गुणवत्तायुक्त एवं मानसून के पूर्व पूर्ण हो जाने चाहिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला सहित जनपदों के सीईओ, ईई आरईएस, जनपदों के उपयंत्री उपस्थित थे।