आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही 175 पेटी अवैध शराब जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया

Jansampark Khabar
0


बिलाल खत्री

        अलीराजपुर  कलेक्टर डॉ  अभय अरविंद बेडेकर , एवं जिला आबकारी अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा  मुखबिर की सूचना पर ग्राम बखतगढ़ के एक सूने मकान से अवैध मदिरा जप्त गई। मकान की तलाशी  लेने पर माउंट 6000 बीयर केन की 41पेटी,, माउंट की 7 पेटी बोतल ,MD पाव की 4 पेटी  ,  md की 1  पेटी बोतल,गोवा की 51 पेटी बोतल ,रिट्ज की 3 पेटी,, रॉयल चैलेंज की 5 पेटी, रॉयल स्टैग की 1 पेटी बोतल,, लंदन व्हिस्की की 5 पेटी,,ऑल सीज़न की 2 पेटी,, किंगफिशर की 33 पेटी, बढ़वाइजर  बियर केन की 22 पेटी अवैध मदिरा जप्त की गई ।इस प्रकार कुल 175 पेटी अवैध मदिरा जप्त की गई। जब्त मदिरा की कुल कीमत लगभग 4 लाख 40 हजार रुपए है।

        मदिरा की मात्रा 50 बल्क लीटर से अधिक होने पर मदिरा  को कब्जे आबकारी लिया गया।  मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) 34(2)  में  प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।


        सहायक जिला आबकारी अधिकारी  जी एस रावत और जी एस धुंध के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा  मदिरा जप्त की गई।इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक  गम्भीर सिंह वास्कले  , मोहित बिरला, आरक्षक कालूसिंह बघेल, हितेंद्र चावड़ा, आयुष रावत, प्रवीण चौहान का सराहनीय सहयोग रहा। उक्त जानकारी जिला आबकारी विभाग द्वारा दी गई ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)