जिले में आज से प्रारंभ हुआ स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता अभियान

Jansampark Khabar
0


बिलाल खत्री

        अलीराजपुर सहकारिता से समृद्धि अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत "स्वभाव स्वच्छ संस्कार स्वच्छ" कार्यक्रम के अंतर्गत सहकारिता विभाग, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा अलीराजपुर, विपणन सहकारी समिति मर्यादित अलीराजपुर व बहुउद्देशीय कृषि साख सहकारी समितियां व अन्य सहकारी समितियां द्वारा जिले में  मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार  स्वच्छता दिवस कार्यक्रम का आयोजन  टॉकीज चौराहा स्थित लैम्प्स बोरखड़, विपणन सहकारी संस्था के प्रांगण में सफाई अभियान किया गया, साथ ही जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ शाखा अलीराजपुर के बस स्टेण्ड स्थित कार्यालय में रेकार्ड की साफ-सफाई की गई इसके अतिरिक्त संयुक्त जिला कार्यालय में स्थित उपायुक्त सहकारिता जिला अलीराजपुर की सफाई व रिकार्ड संधारण व्यवस्थित कर स्वच्छता दिवस मनाया गया इस अवसर पर कार्यालय के उपायुक्त  जी.एल. सोलंकी, लेखापाल  प्रवीण अलावा व स्टाफ ने उपस्थित रहकर सफाई अभियान को संपन्न किया गया।


        विपणन सहकारी समिति मर्यादित अलीराजपुर के मुख्यालय स्थित टॉकीज चौराहा पर सफाई अभियान के दौरान जिले के उपायुक्त जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के नोडल अधिकारी  राजेश राठौड़, विपणन संस्था के प्रबंधक  खुमला जमरा व कृषि साख सहकारी संस्था का स्टॉफ उपस्थित रह कर "स्वच्छता दिवस" मनाया गया। उक्त जानकारी उपायुक्त सहकारिता  जी.एल. सोलंकी अलीराजपुर द्वारा दी गई ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)