सावन जाधव 9 वर्ष बाल हृदय सर्जरी के बाद सामन्य बच्चों की तरह दौड़ने लगा

Jansampark Khabar
0




बिलाल खत्री संभाग ब्यरो

        बड़वानी संभाग आयुक्त इन्दौर संभाग, इन्दौर एवं कलेक्टर जिला बड़वानी के कुशल मार्गदर्शन में 09 नवम्बर 2024 को निजी स्कूल राजपुर में निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया था। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत मोबाईल हेल्थ टीम के आयुष चिकित्सक डॉ. गोपाल अग्रवाल द्वारा 2,नवम्बर 2024 को प्रायमरी स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें बच्चे को संभावित बाल हृदय बीमारी चिन्हित की गई। उक्त डॉक्टर द्वारा शिविर में लाने की सलाह माता पिता को दी गई। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विशेष जुपीटर अस्पताल के डॉ. रवीरंजन त्रिपाठी, कॉर्डियॉजिस्ट द्वारा ईको-कॉर्डियोग्राफी की गई। जांच पश्चात उपचार हेतु पीडीए डिवाईस क्लोजर सर्जरी होना आवश्यक बताया गया। जिसका निःशुल्क उपचार आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 14 फरवरी 2025 को विशेष जुपिटर अस्पताल इन्दौर किया गया है।


        उक्त परिवार द्वारा द्वारा बताया गया कि उनकी पारिवारिक आर्थिक बहुत ही दयनीय थी, बच्चे का ईलाज कराना संभव नहीं था। बच्चे एवं माता पिता के लिये आयुष्मान भारत योजना वरदान साबित हुई। सर्जरी होने के बाद बच्चे के माता पिता बहुत खुश है।मरीज के माता पिता द्वारा शासन प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)